Advertisement
मदन मित्रा के अस्पताल में भरती होने पर विपक्ष ने उठाये सवाल
कोलकाता: सारधा चिटफंड घोटाला मामले में गिरफ्तार तृणमूल नेता मदन मित्रा के बार-बार अस्पताल में भरती होने की घटना पर विधानसभा में विपक्ष ने सवाल उठाया. बुधवार को विपक्ष के नेताओं ने जेल मंत्री से इस बारे में जवाब मांगा और कहा कि किस प्रकार से कोई व्यक्ति इतनी बार अस्पताल में भरती हो सकता […]
कोलकाता: सारधा चिटफंड घोटाला मामले में गिरफ्तार तृणमूल नेता मदन मित्रा के बार-बार अस्पताल में भरती होने की घटना पर विधानसभा में विपक्ष ने सवाल उठाया.
बुधवार को विपक्ष के नेताओं ने जेल मंत्री से इस बारे में जवाब मांगा और कहा कि किस प्रकार से कोई व्यक्ति इतनी बार अस्पताल में भरती हो सकता है. इसका जवाब देते हुए जेल मंत्री एचए सफवी ने कहा कि जेल में बंद कोई कैदी अगर बीमार होता है, तो उसे सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया जाता है. अब कैदी की बीमारी को देखते हुए उसे अस्पताल में रखना है या नहीं, इसका फैसला अस्पताल प्रबंधन करता है. इसमें सरकार क्या कर सकती है.
जेल मंत्री ने सारधा मामले में गिरफ्तार पूर्व सांसद कुणाल घोष द्वारा आत्महत्या करने की कोशिश को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कोई घटना नहीं हुई थी. उन्होंने बताया कि जेल विभाग की ओर दमदम व सेंट्रल जेल में जैमर लगाये गये हैं. आनेवाले कुछ महीने में प्रेसिडेंसी व अलीपुर जेल में भी जैमर लगाये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement