हावड़ा: आगे का टायर फटने की वजह से अनियंत्रित एक सैंट्रो कार तीन छात्राओं को धक्का मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना उलबेड़िया थाना अंतर्गत छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के पीरतल्ला इलाके की है. घायल छात्राओं के नाम रिंकी खातून (16), रोजमीना खातून (12) व आलिशा खातून (11) हैं. तीनों बागनान बालिका विद्यालय की छात्रएं हैं.
रिंकी की हालत गंभीर होने की वजह से उसे कोलकाता रेफर किया गया है, जबकि अन्य दोनों उलबेड़िया महकमा अस्पताल में दाखिल हैं. जानकारी के अनुसार, सैंट्रो खुद मालिक प्रदीप दे चला रहे थे. सामने की सीट पर उनकी पत्नी मंजू दे बैठी थीं. दंपती को दीघा जाना था. पीरतल्ला के पास आगे का टायर फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित हो गया.
इस दौरान तीनों छात्रएं सड़क पार कर रही थीं. वाहन की चपेट में तीनों छात्रएं आ गयीं. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी. गुस्साये लोगों ने वाहन चालक की जमकर पिटाई की व वाहन को आग के हवाले कर दिया. मौके पर पुलिस पहुंची. घायल छात्राओं को अस्पताल में दाखिल कराया गया.