इस मुद्दे पर मंगलवार को निगम के स्वास्थ्य विभाग के मेयर परिषद सदस्य अतीन घोष ने उपभोक्ता मामलों के मंत्रलय के अधिकारियों के साथ एक बैठक की. बैठक के बाद श्री घोष ने बताया कि मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचनेवालों की धर-पकड़ के साथ-साथ लोगों का जागरूक होना भी बेहद जरूरी है.
आम लोगों को जागरूक करने के लिए आठ जून से उपभोक्ता मामले के मंत्रलय के साथ मिल कर एक संयुक्त अभियान चलाया जायेगा. मेयर शोभन चटर्जी एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री साधन पांडे इस अभियान की शुरुआत करेंगे. इस अभियान के तहत पूरे महानगर एवं शहर के बाजारों में दो टैबलो चक्कर लगायेंगे. जिनके जरिये लोगों को मिलावटी खाद्य पदार्थो से होने वाले नुकसान के प्रति सचेत करने का प्रयास किया जायेगा. इसके साथ ही निगम के सभी 16 बोरो के अंतर्गत पड़ने वाले इलाकों में माइक से भी प्रचार किया जायेगा. जागरूकता अभियान के साथ-साथ मिलावटी खाद्य पदार्थो का व्यवसाय करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जायेगी.