सातवें दिन भी हड़ताल पर रहे वकील हावड़ा. हावड़ा कोर्ट परिसर में मौलिक सुविधाओं की मांग को लेकर हावड़ा न्यायालय के वकीलों की हड़ताल आज सातवें दिन भी लगातार जारी रही. सप्ताह के पहले दिन सोमवार को न्यायालय परिसर में चारों ओर सन्नाटा पसरा रहा. उल्लेखनीय है कि हावड़ा न्यायालय परिसर में न्यायिक भवन का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने व वकीलों के लिए मौलिक सुविधाओं को बेहतर बनाने को लेकर वकील 19 मई से हड़ताल पर हैं. वकीलों ने न्यायालय के कामकाज को पूरी तरह बायकाट कर रखा है. इससे आम लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. हड़ताल को वकीलों के संगठन क्रिमिनल बार लाइब्रेरी एसोसिएशन, सिविल बार लाइब्रेरी व डिस्ट्रिक बार लाइब्रेरी हावड़ा का समर्थन हासिल है. इस बाबत सिविल बार लाइब्रेरी के अध्यक्ष उदय घोष ने बताया कि सोमवार को इस विषय को लेकर जिला न्यायाधीश के साथ एक बैठक होनेवाली थी, लेकिन किसी कारण वस यह बैठक नहीं हो पायी. बताया कि अब मंगलवार को बैठक होगी. श्री घोष ने कहा कि हावड़ा न्यायालय में मौलिक सुविधाओं का घोर अभाव है. इस कारण यहां प्रैक्टिस करनेवाले हजारों वकीलों को व्यापक परेशानी का सामना करना पड़ता है. श्री घोष ने कहा कि यदि शीघ्र ही हमारी मांगों पर गौर नहीं किया गया, तो पूरे जिले के न्यायालयों में प्रैक्टिस करनेवाले वकीलों के साथ व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
जिला न्यायाधीश के साथ बैठक फिर टली
सातवें दिन भी हड़ताल पर रहे वकील हावड़ा. हावड़ा कोर्ट परिसर में मौलिक सुविधाओं की मांग को लेकर हावड़ा न्यायालय के वकीलों की हड़ताल आज सातवें दिन भी लगातार जारी रही. सप्ताह के पहले दिन सोमवार को न्यायालय परिसर में चारों ओर सन्नाटा पसरा रहा. उल्लेखनीय है कि हावड़ा न्यायालय परिसर में न्यायिक भवन का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement