11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैक्सी चालकों पर पुलिस का जुल्म बंद हो

कोलकाता. लगातार आंदोलन करने के बाद टैक्सी रिफ्यूजल के मामलों में रियायत बरती गयी. यह महज आंशिक मांगों को पूरा किया गया है, कई समस्याएं बाकी हैं. इन समस्याओं के समाधान के लिए एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन और वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स कोर्डिनेशन कमेटी आंदोलन के प्रति अडिग है. चालकों की समस्याओं के […]

कोलकाता. लगातार आंदोलन करने के बाद टैक्सी रिफ्यूजल के मामलों में रियायत बरती गयी. यह महज आंशिक मांगों को पूरा किया गया है, कई समस्याएं बाकी हैं. इन समस्याओं के समाधान के लिए एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन और वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स कोर्डिनेशन कमेटी आंदोलन के प्रति अडिग है.

चालकों की समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार को आगामी नौ जून तक का वक्त दिया गया है. यदि किसी प्रकार की पहल नहीं की गयी तो 11 जून को 24 घंटे टैक्सी हड़ताल और परिवहन भवन अभियान के लिए संगठन बाध्य होगा. यह बात एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव और वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स कोर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने कही. वे शनिवार को टैक्सी चालकों की समस्याओं को लेकर संवाददाताओं से मुखातिब हुए थे.

इस मौके पर संगठन के आला नेता एकराम खान, प्रदीप पाठक, अरूप मंडल, अवनीश शर्मा, मुकेश तिवारी, मुनेश्वर वर्मा, दिलीप महतो समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. नवल किशोर श्रीवास्तव ने कहा कि चालकों पर पुलिस का जुल्म और मामले देकर दबाव बनाने का सिलसिला जारी है. पर्याप्त टैक्सी स्टैंड नहीं हैं. आरोप के मुताबिक यात्रियों को उतारने और चढ़ाने के दौरान नो पार्किग का मामला दिया जा रहा है. चालकों के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं है. लगातार महंगाई बढ़ रही है ऐसे में टैक्सी के किराये में बढ़ोतरी नहीं की जा रही है. वेटिंग चार्ज में भी कोई बढ़ोतरी नहीं किया जा रहा है फलस्वरूप चालकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

उन्होंने मांग की है कि पेट्रोल की कीमत बढ़ने और घटने के अनुरूप टैक्सी किराये का मापदंड तय किया जाये. हावड़ा में चालकों पर पुलिस जुल्म की कोई सीमा नहीं है. यही वजह है कि ज्यादातर टैक्सी चालक हावड़ा जाने से भी कतराते हैं. आरोप के मुताबिक हावड़ा स्टेशन के निकट अवैध वाहनों की पार्किग हैं और उन वाहनों के सफर उपरांत यात्रियों के मनमाने ढंग से किराये वसूले जाते हैं. ऐसे में टैक्सी चालकों की रोजी पर संकट बढ़ रहा है. टैक्सी संगठनों की ओर से सोमवार को परिवहन सचिव ज्ञापन सौंपा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें