शुक्रवार को एटक कार्यालय में कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया. हालांकि औपचारिक रूप से शनिवार को इसकी घोषणा की जायेगी. बैठक में एकराम खान, अवनीश शर्मा, प्रवीर दास, दिलीप महतो, प्रदीप पाठक, केशव बनर्जी, मनोज राय सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद टैक्सी रिफ्यूजल में केस करने के मामले में थोड़ी कमी आयी है, लेकिन अब भी उनकी कई मांगें नहीं मानी गयी हैं.
पार्किग की समस्या, वेटिंग चार्ज में वृद्धि, टैक्सी किराये में वृद्धि, हावड़ा में टैक्सी चालकों पर पुलिस जुल्म आदि जस के तस हैं. हावड़ा में टैक्सी रिफ्यूजल के नाम पर पुलिस का जुल्म बढ़ गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की मदद से तृणमूल समर्थकों द्वारा एटक समर्थित टैक्सी ड्राइवरों को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि वे लगातार टैक्सी ड्राइवरों के हित में आंदोलन कर रहे हैं, इसलिए उनके यूनियनों के सदस्यों को तृणमूल समर्थित संगठनों द्वारा धमकी दी जा रही है. उनके सहित ट्रेड यूनियनों नेताओं के खिलाफ मामले दायर किये गये हैं, जो अब तक वापस नहीं लिये गये हैं.