हावड़ा. दोस्तों के साथ रेस्तरां से खाना खाकर घर लौटने के दौरान एक व्यक्ति की अस्वाभाविक मौत होने की खबर है. मृतक की पत्नी ने पति की मौत पर सवाल उठाते हुए दोस्तों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने पुलिस से जांच की मांग की है. घटना बागनान थाना अंतर्गत देउलटी स्थित एक रेस्तरां की है. मृतक का नाम अशोक भौमिक (50) है. अशोक पूर्व मिदनापुर के तमलूक थाना अंतर्गत नंद कुमार के रहनेवाले हैं. पत्नी काकोली भौमिक की शिकायत के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पत्नी के अनुसार, रेस्तरां में खाने के लिए तमलुक से बागनान आने का कोई औचित्य नहीं है. बहरहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने का इंतजार कर रही है. जानकारी के अनुसार, अशोक अपने तीन साथियों के साथ 45 किलोमीटर का सफर तय करके बागनान पहुंचे व दोस्तों के साथ खाना खाया. खाने के बाद सभी घर लौट रहे थे कि इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गयी. उसे तमलुक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
रेस्तरां में खाने के बाद अस्वाभाविक मौत
हावड़ा. दोस्तों के साथ रेस्तरां से खाना खाकर घर लौटने के दौरान एक व्यक्ति की अस्वाभाविक मौत होने की खबर है. मृतक की पत्नी ने पति की मौत पर सवाल उठाते हुए दोस्तों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने पुलिस से जांच की मांग की है. घटना बागनान थाना अंतर्गत देउलटी स्थित एक रेस्तरां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement