19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर रहे कलकत्ता पब्लिक स्कूल के नतीजे

कोलकाता. आइसीएसइ 2015 (10वीं) की परीक्षाओं में कलकत्ता पब्लिक स्कूल, अश्विनी नगर, बागुईहाटी के छात्र-छात्रओं का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा. पांच प्वाइंटर पाने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या छह है. इस परीक्षा में साग्निक दे ने 95.6 प्रतिशत अंक, शुभम कुमार झा ने 95.4 प्रतिशत अंक, अनंदिता सरकार ने 95.2 अंक, सौभिक साहा ने 93.8 प्रतिशत अंक, […]

कोलकाता. आइसीएसइ 2015 (10वीं) की परीक्षाओं में कलकत्ता पब्लिक स्कूल, अश्विनी नगर, बागुईहाटी के छात्र-छात्रओं का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा. पांच प्वाइंटर पाने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या छह है.

इस परीक्षा में साग्निक दे ने 95.6 प्रतिशत अंक, शुभम कुमार झा ने 95.4 प्रतिशत अंक, अनंदिता सरकार ने 95.2 अंक, सौभिक साहा ने 93.8 प्रतिशत अंक, ऋषभ खेमका ने 93.8 प्रतिशत अंक व अन्वेषा मालाकार ने 92.1 प्रतिशत अंक हासिल किये. 24 से अधिक छात्र-छात्रओं ने हिंदी में 90} से अधिक अंक प्राप्त किये. वहीं आइएससी 2015 (12वीं) की परीक्षा में भी छात्र-छात्राओं का परीक्षाफल श्रेष्ठतम रहा.

इसमें कुल 246 छात्र परीक्षा में बैठे. इस परीक्षा में 24 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिंदी में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये, जिसमें अधिकतम अंक 98 प्रतिशत कौशल सिंह ने प्राप्त किये. इस परीक्षा में कुल 98 प्रतिशत अंकों के साथ निकिता बुधिया ( कॉमर्स) प्रथम रही. छात्र आकाश दास (साइंस) ने 97.5 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय स्थान हासिल किया. छात्र अंकिता मंडल (साइंस) ने 97.5 प्रतिशत अंक और छात्र गितेश सुलतानिया ने 97.3 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉपर में स्थान पाया. यह जानकारी स्कूल प्रशासन ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें