11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालीघाट में एक वयस्क व्यक्ति की रहस्यमय मौत

कोलकाता. कालीघाट इलाके में एक घर के अंदर एक वयस्क व्यक्ति की रहस्यमय तरीके से मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त बिपुल कुमार चौधरी के रुप में हुई है. कालीघाट इलाके के रायपुर रोड में वह एक रिश्तेदार के घर आया था. यहां उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि एक टीन शेड कमरे […]

कोलकाता. कालीघाट इलाके में एक घर के अंदर एक वयस्क व्यक्ति की रहस्यमय तरीके से मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त बिपुल कुमार चौधरी के रुप में हुई है. कालीघाट इलाके के रायपुर रोड में वह एक रिश्तेदार के घर आया था. यहां उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि एक टीन शेड कमरे में उसका शव पड़ा था. घरवालों की नजर उस पर पड़ने पर इसकी जानकारी कालीघाट थाने के अधिकारियों को दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौत के पीछे के कारण का खुलासा नहीं हो सका है. जांच में पता चला कि वह कोल इंडिया का अवकाश प्राप्त कर्मचारी था. वह दमदम इलाके में रगता था. शव की हालत देखकर डॉक्टरों का अनुमान है कि उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हो सकती है, हालांकि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के पीछे के असली कारण का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल मौत को लेकर रहस्य बरकरार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें