कोलकाता. बड़ाबाजार के होटलों में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से काम कराने के आरोप में बड़ाबाजार थाने की पुलिस ने दो होटल मालिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम राम नाथ साव, टूनटून साव, धर्मेद्र कुमार और मुनव्वर अली बताये गये हैं. बड़ाबाजार इलाके के पोतरुगीस चर्च स्ट्रीट इलाके में उनका होटल है.
पुलिस ने बताया कि बड़ाबाजार के विभिन्न होटलों व चाय दुकानों में 18 वर्ष से कम बच्चों से काम करवाने की शिकायत एक एनजीओ की तरफ से जयदीप मुखर्जी ने की थी. इसके बाद पुलिस की एक टीम उस एनजीओ के अधिकारियों को साथ लेकर विभिन्न होटलों में छापेमारी की. इसमें दो होटलों में काम करते बच्चे मिले, जिसकी उम्र 18 वर्ष से कम थी.
इसके बाद पुलिस की टीम ने दोनों होटलों से 10 बच्चों को रिहा कराया और दोनों मालिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. सभी बच्चे बिहार के छपरा के रहनेवाले हैं. पुलिस का कहना है कि बड़ाबाजार में आगे भी इस तरह से पुलिस का अभियान जारी रहेगा.