कल्याणी. कृष्णागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत तारकनगर में एक निर्माणाधीन मकान के बरामदा में बुधवार सुबह एक बदबूदार चट का बस्ता देख गांववालों ने पुलिस को खबर दी. पुलिस ने जब बस्ते को खोला, तो उसके भीतर से अर्णव सरकार (साढ़े पांच साल) का शव पाया गया. बालक सोमवार को शिशु निकेतन के केजी वन में पढ़ने गया था. वहां से वापस नहीं लौटा. पुलिस को शक है कि उसे गला घोंट कर मारा गया है. इस हत्या की खबर गांव में फैलते ही नाराज लोगों ने तारक नगर स्टेशन पर रेल अवरोध किया, जिसके कारण रानाघाट-गदे मार्ग की ट्रेनें बंद रहीं. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. लोगों ने शव को लेकर प्रदर्शन किया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मामले को देख रहे हैं. राहत कोष में रकम भेजीकांचरापाड़ा. नेपाल के भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ रामकृष्ण मठ एवं रामकृष्ण मिशन बेलूर के नाम बीजपुर प्रेस क्लब के सदस्यों ने 1200 रुपये भेंट किया है. यह रकम अर्थ क्वेक रिलीफ फंड 2015 के नाम से भेजी गयी है. रकम प्राप्ति की रसीद भी प्राप्त हो गयी है.सड़क हादसे में मां-बेटा घायलकल्याणी. ट्रक के धक्के से बुधवार सुबह मां-बेटा घायल हो गये. कृष्णानगर डान बास्को स्कूल से रीना सरकार साइकिल से बेटा शुभंकर सरकार (सात) को लेकर घर लौट रही थी. तभी एक ट्रक ने पीछे से उन्हें ठोकर मार दी. मां-बेटा दोनों को गंभीर हालत में शक्तिनगर अस्पताल लाया गया. वहां शुभंकर को कोलकाता रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद ट्रक का चालक और खलासी फरार हो गया है. इस घटना से नाराज लोगोंे ने ट्रक को फूंक डाला.
BREAKING NEWS
Advertisement
लापता बच्चे का शव मिला
कल्याणी. कृष्णागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत तारकनगर में एक निर्माणाधीन मकान के बरामदा में बुधवार सुबह एक बदबूदार चट का बस्ता देख गांववालों ने पुलिस को खबर दी. पुलिस ने जब बस्ते को खोला, तो उसके भीतर से अर्णव सरकार (साढ़े पांच साल) का शव पाया गया. बालक सोमवार को शिशु निकेतन के केजी वन में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement