11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदिया और वेभरली जूट मिल बंद

कोलकाता : उत्पादन में घाटा का कारण दिखा कर श्यामनगर के वेभरली जूट मिल प्रबंधन ने सोमवार सुबह मिल के गेट पर सस्पेंशन ऑफ वर्क का नोटिस लगा दिया. इससे मिल में कार्यरत तीन हजार श्रमिक बेरोजगार हो गये. दूसरी ओर, नैहाटी के नदिया जूट मिल में ठीक ढंग से उत्पादन न देने और वेतन […]

कोलकाता : उत्पादन में घाटा का कारण दिखा कर श्यामनगर के वेभरली जूट मिल प्रबंधन ने सोमवार सुबह मिल के गेट पर सस्पेंशन ऑफ वर्क का नोटिस लगा दिया. इससे मिल में कार्यरत तीन हजार श्रमिक बेरोजगार हो गये. दूसरी ओर, नैहाटी के नदिया जूट मिल में ठीक ढंग से उत्पादन न देने और वेतन में कटौती का विरोध करने पर कुछ श्रमिकों को निलंबित कर दिया गया था. इसके विरोध में सोमवार सुबह से श्रमिकों ने मिल में हड़ताल कर दी. उन्होंने सोमवार को मिल में काम नहीं होने दिया. इससे 3600 श्रमिक बेरोजगार हो गये. श्यामनगर वेभरली जूट मिल को खोलने की मांग में प्रदर्शन किया गया. मिल को खोलने के लिए श्रमिक यूनियन और प्रबंधन के बीच बैठक हो रही है. गौरतलब है कि गत 15 दिन में बैरकपुर शिल्पांचल में कुल मिला कर पांच मिल बंद हुई हैं. तीन अन्य मिल में कांकीनाड़ा जूट मिल, नफरचंद जूट मिल और रिलायंस शामिल है. पांच मिल बंद होने से प्राय: 20 हजार श्रमिक बेरोजगार हो गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें