वहां के लोगों ने बताया कि सुबह 11.30 बजे के करीब इस इमारत के छत में लकड़ी का बना एक स्ट्रक्चर था. उसमें से धुआं निकलते देखा गया. कुछ ही देर में दमकल विभाग के कर्मी वहां पहुंच कर आग बुझाने में जुट गये. रविवार का दिन होने के कारण वहां काफी छात्र व अन्य लोग मौजूद थे.
तत्काल वहां पहुंच कर आग बुझाने की कोशिश शुरू करने के कारण एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया. इस आग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. आग यहां कैसे लगी, इसके पीछे के कारण का खुलासा नहीं हो सका है. दमकल विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है.जल्द पुलिस को इसकी रिपोर्ट सौंपी जायेगी. आग में छत में मौजूद अधिकतर लड़की का स्ट्रक्चर क्षतिग्रस्त हुआ है.