19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदेश भाजपा नेतृत्व मिला प्रधानमंत्री से

कोलकाता. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. राजभवन में हुई इस मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत में श्री सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री को राज्य के हालात के संबंध में बताया गया है. उन्होंने कहा कि श्री मोदी को सारधा घोटाले की […]

कोलकाता. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. राजभवन में हुई इस मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत में श्री सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री को राज्य के हालात के संबंध में बताया गया है. उन्होंने कहा कि श्री मोदी को सारधा घोटाले की जांच में और तेजी लाने, पिंगला विस्फोट की एनआइए जांच का भी अनुरोध किया गया. बशीरहाट में तथाकथित पशु तस्करी, मादक तस्करी की भी शिकायत की गयी. साथ ही श्री सिन्हा ने दावा किया कि नजरुल मंच में प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कोई अलग से बैठक नहीं हुई. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के लिए अलग कक्ष निर्धारित था. मुख्यमंत्री कार्यक्रम के लिए पहुंचे राज्य के अन्य नेताओं के साथ अन्य कक्ष में मौजूद थी. नजरूल मंच में बैठक के संबंध में गलत प्रचार किये जाने का उन्होंने आरोप लगाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें