घटना दो मई को दमदम जेल के अंदर घटी थी. पीड़ित विचाराधीन कैदी का नाम सहादत सिद्दीकी उर्फ अमन (27) है. वह मुंबई के कांदीवली का रहनेवाला है, और वह एक कुख्यात बदमाश बताया गया है. हावड़ा के शिवपुर में अपहरण के एक मामले में उसे वर्ष 2008 में एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था. हावड़ा जेल में रहने के बाद 2010 को उसे अलीपुर के प्रेसिडेंसी जेल में लाया गया था. 2014 से वह दमदम जेल में है.
Advertisement
दो लाख रुपये नहीं देने पर कैदी को निर्वस्त्र कर जेल में पीटा
कोलकाता: दमदम जेल के अधीक्षक नवीन साहा के खिलाफ एक कैदी ने उसके सेल के अंदर वार्डन के साथ मिल कर उसे निर्वस्त्र कर उसकी पिटाई करने के साथ यौन अत्याचार करने का आरोप लगाया है. पीड़ित कैदी का आरोप है कि पिटाई के दौरान कई बार उसके गुप्तांग पर भी प्रहार किये गये. घटना […]
कोलकाता: दमदम जेल के अधीक्षक नवीन साहा के खिलाफ एक कैदी ने उसके सेल के अंदर वार्डन के साथ मिल कर उसे निर्वस्त्र कर उसकी पिटाई करने के साथ यौन अत्याचार करने का आरोप लगाया है. पीड़ित कैदी का आरोप है कि पिटाई के दौरान कई बार उसके गुप्तांग पर भी प्रहार किये गये.
क्या है आरोप
जेल सूत्रों के मुताबिक पीड़ित कैदी सहादत सिद्दीकी ने शिकायत में बताया कि दमदम जेल में कैदियों को काफी निम्न क्वालिटी का खाना मिलता है. इसके कारण जेल अक्षीधक से उसने हल्का अच्छा खाने लायक क्वालिटी का खाना देने का आवेदन किया था. उसका आरोप है कि अच्छा खाना देने के बदले जेल अधीक्षक ने उससे दो लाख रुपये मांगे. रुपये देने में असमर्थ जताने पर दो मई को जेल अधीक्षक एक वार्डन को साथ लेकर उसके सेल में आये और उसे निर्वस्त्र कर उसकी पिटाई करने लगे. जेल सूत्रों के मुताबिक उस घटना के बाद छह मई को सिटी सेशन कोर्ट में पुराने मामले की पेशी के दौरान सहादत सिद्दीकी ने आपबीती न्यायाधीश के सामने बयां की. सबूत के तौर पर अपने शरीर से कपड़े हटा कर जख्म भी न्यायाधीश को दिखाये. जिसे देखकर गुरुवार सात मई को जेल अधीक्षक नवीन साहा को अदालत ने शोकॉज किया. अदालत सूत्रों के मुताबिक जेल अधीक्षक की बात सुनने के बाद अदालत ने राज्य के एडीजी कारागार को इस मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. साथ ही कैदी का इलाज कराने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement