14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्वाइंट इंट्रेंस : नकली परीक्षार्थी गिरफ्तार

कोलकाता: असली परीक्षार्थी की जगह ज्वाइंट इंट्रेंस की परीक्षा दे रहे नकली परीक्षार्थी को मध्य कोलकाता के तालतल्ला थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम कुमार गौरव (22) है. वह नयी दिल्ली के एनसीइआरटी का रहनेवाला है. पुलिस ने बताया कि बुधवार को ज्वाइंट इंट्रेंस के भौतिक व रसायन की परीक्षा […]

कोलकाता: असली परीक्षार्थी की जगह ज्वाइंट इंट्रेंस की परीक्षा दे रहे नकली परीक्षार्थी को मध्य कोलकाता के तालतल्ला थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम कुमार गौरव (22) है. वह नयी दिल्ली के एनसीइआरटी का रहनेवाला है. पुलिस ने बताया कि बुधवार को ज्वाइंट इंट्रेंस के भौतिक व रसायन की परीक्षा थी.

इसी दौरान तालतल्ला हाइस्कूल में एक छात्र की संदिग्ध हरकतों को देख परीक्षक को शक हुआ. सख्ती से उससे पूछताछ करने पर पता चला कि वह नकली परीक्षार्थी है. उसके बाद तालतल्ला थाने की पुलिस को इसकी खबर दी गयी. पुलिस ने वहां पहुंच कर युवक को गिरफ्तार कर लिया. प्राथमिक पूछताछ में युवक ने बताया कि वह दिल्ली का रहनेवाला है. वहां एक मेडिकल कॉलेज में तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा है.

उत्तर 24 परगना के ठाकुरनगर के रहनेवाले छात्र कृष्णोंदु विश्वास के बदले वह यहां परीक्षा देने आया था. उसे इस परीक्षा के बदले लाखों रुपये मिलनेवाले थे, इसलिए वह यहां नकली नाम व हस्ताक्षर कर परीक्षा दे रहा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. असली छात्र को भी पकड़ने की कोशिश जारी है. उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल ज्वाइंट मेडिकल प्रवेश परीक्षा (जेइ) के दौरान मंगलवार को भी अलग-अलग जगहों से 13 नकली परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपी दूसरे परीक्षार्थियों की जगह परीक्षा दे रहे थे. पकड़े गये नकली परीक्षार्थियों में बिहार, राजस्थान व दिल्ली के भी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें