11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री ब्रह्मर्षि आश्रम ने की भूकंप पीडि़तों की मदद

फोटो पेज 5 परआश्रम ने 11 लाख का चेक प्रधानमंत्री राहत कोष में भेंट कियानयी दिल्ली. विश्व धर्म चेतना मंच, श्री ब्रह्मर्षि आश्रम तिरुपति के तत्वावधान में नेपाल के भूकंप पीडि़त लोगों की सहायतार्थ देशभर से अनेक स्थानों से राहत सामग्री व आर्थिक सहायता भेजने का सिलसिला जारी है. मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरू, जयपुर सहित अनेक […]

फोटो पेज 5 परआश्रम ने 11 लाख का चेक प्रधानमंत्री राहत कोष में भेंट कियानयी दिल्ली. विश्व धर्म चेतना मंच, श्री ब्रह्मर्षि आश्रम तिरुपति के तत्वावधान में नेपाल के भूकंप पीडि़त लोगों की सहायतार्थ देशभर से अनेक स्थानों से राहत सामग्री व आर्थिक सहायता भेजने का सिलसिला जारी है. मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरू, जयपुर सहित अनेक स्थानों से ब्रह्मर्षि परिवार के सदस्य घर-घर जाकर राहत सामग्री इकट्ठा कर रहे हैं तथा उन्हें प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचाने का कार्य भी कर रहे हैं. नेपाल भूकंप पीडि़तों की सहायतार्थ संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम मोदी, राष्ट्रीय संयोजक भूपेंद्र जैन, सेवा विभाग के प्रभारी अनूप गोयल, शांतिलाल मेहता, धीरज कोठारी सहित अनेक लोगों ने नयी दिल्ली में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद से मिल कर उन्हें प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए ग्यारह लाख का चेक भेंट किया. सेवा विभाग के प्रभारी अनूप गोयल ने बताया कि श्री ब्रह्मर्षि आश्रम तिरुपति की ओर से राहत सामग्री की थैली बनायी गयी है. उसमें भूकंप पीडि़तों के परिवार के लिए पूरे एक महीने का राशन है. इसके अलावा उनके लिए नये कपड़े और साड़ी भी थैली में रखी गयी है. राजीव अजमेरा के मुताबिक नेपाल के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री लेकर रोजाना दो-तीन गाडि़यां पूर्णिया और रक्सौल बॉर्डर से रवाना हो रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें