30 अप्रैल को निर्मल बांग्ला दिवस मनायेगी राज्य सरकार कोलकाता. 30 अप्रैल 2015 को माकपा व भाजपा द्वारा बुलाये गये बंद पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोगों को बंद की राजनीति खत्म करनी होगी, जिस दिन इन पार्टियों ने बंद का आह्वान किया है, उस दिन को राज्य सरकार निर्मल बांग्ला दिवस के रूप में मनायेगी और इस मौके पर विश्व बैंक के साथ-साथ यूनिसेफ के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे. इस दिन सभी जिलों में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा और सभी जिलों में करीब एक लाख से भी अधिक छात्र बंगाल को स्वच्छ व निर्मल बनाये रखने की शपथ लेंगे. भाजपा व माकपा पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह दोनों पार्टियों एक पक्षी के दो पंखों के समान हैं. दोनों पार्टियों ने मिल कर बंद बुलाया है. उन्होंने कहा कि वह किसी प्रकार के बंद व हड़ताल के खिलाफ हैं. उन्होंने दोनों पार्टियों से इस बंद को वापस लेने का आवेदन किया और इस दिन को निर्मल बांग्ला दिवस के रूप में मनाने का आह्वान किया, ताकि निर्मल बांग्ला मिशन को सफल बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि राज्य में वाम मोरचा के कार्यकाल के दौरान बंद की वजह से 70 लाख कार्य दिवस का नुकसान हुआ था. उन्होंने राज्य की जनता से बंद का समर्थन नहीं करने की अपील की और इस दिन को सचल बनाये रखने में राज्य सरकार का सहयोग करने का आवेदन किया. उन्होंने विरोधी पार्टियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जहां एक ओर हमारे पड़ोसी देश नेपाल व राज्य के उत्तर बंगाल में लोग भूकंप से त्रस्त हैं, वैसे में यह बंद उन लोगों तक जरूरी सामानों को पहुंचाने में बाधा पहुंचायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
खत्म करनी होगी बंद की राजनीति : ममता
30 अप्रैल को निर्मल बांग्ला दिवस मनायेगी राज्य सरकार कोलकाता. 30 अप्रैल 2015 को माकपा व भाजपा द्वारा बुलाये गये बंद पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोगों को बंद की राजनीति खत्म करनी होगी, जिस दिन इन पार्टियों ने बंद का आह्वान किया है, उस दिन को राज्य सरकार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement