14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव के नाम पर मजाक किया गया: कांग्रेस

कोलकाता. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि नगरपालिका चुनाव के नाम पर मजाक किया गया है. शनिवार को हुए नगरपालिका चुनाव पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि शासक दल ने इस चुनाव के दौरान जम कर मतदान केंद्रो पर कब्जा व रिगिंग की. बड़े पैमाने पर हिंसा […]

कोलकाता. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि नगरपालिका चुनाव के नाम पर मजाक किया गया है. शनिवार को हुए नगरपालिका चुनाव पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि शासक दल ने इस चुनाव के दौरान जम कर मतदान केंद्रो पर कब्जा व रिगिंग की. बड़े पैमाने पर हिंसा की वारदाते हुईं. जो कुछ हुआ, वह चुनाव नहीं, बल्कि उसके नाम पर एक मजाक था. लोग शांति के साथ अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट नहीं दे पाये. मतदान केंद्रों पर पहुंचने पर वोटरों को पता चला कि उनका वोट पहले ही किसी ने दे दिया है. श्री चौधरी ने कहा कि वाम मोरचा के शासन काल में बंगाल के लोग ऐसा नजारा देख चुके थे, तृणमूल उस कहानी को फिर से दुहरा रही है. सवेरे से हिंसा का माहौल तैयार किया गया. पर याद रखना चाहिए कि लोकतंत्र प्रेमी बंगाल के लोग इस स्थिति को अधिक दिन तक बरदाश्त नहीं करेंगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि जानबूझ कर केंद्रीय वाहिनी को इतनी देर से लाया गया. यह सब कुछ भाजपा और तृणमूल का गेम प्लान है. चुनाव से मात्र एक दिन पहले केंद्रीय वाहिनी को लाने का कोई फायदा नहीं होने वाला था और वही हुआ. श्री चौधरी ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग के कामकाज को राज्य के लोग देख चुके हैं. पर अगला चुनाव केंद्रीय चुनाव आयोग के देखरेख में होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें