साम्राज्यवाद के खिलाफ वामो की रैली में उमड़ा जनसैलाब
कोलकाता : साम्राज्यवाद व सीरिया पर अमेरिकी हमले की योजना के खिलाफ महानगर में वाम मोरचा की ओर से रैली निकाली गयी. रैली में 20 हजार से भी ज्यादा लोग उमड़े, जिनमें वाम मोरचा के नेता, कार्यकर्ता व समर्थक थे.
रैली रविवार को अपराह्न् एक बजे रानी रासमणि एवेन्यू से निकाली गयी, जो देशबंधु पार्क पर समाप्त हुई. रैली में प्रदेश वाम मोरचा चेयरमैन विमान बसु, विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ सूर्यकांत मिश्र, क्षिति गोस्वामी, दीपंकर मुखर्जी सहित कॉलेजों व विश्वविद्यालयों के छात्र, बुद्धिजीवी व विभिन्न क्षेत्रों के लोग शामिल थे. रैली के बाद आयोजित जनसभा को पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य, निरुपम सेन आदि ने भी संबोधित किया.
सीरिया पर हमले की योजना का विरोध
रैली में अमेरिका के खिलाफ नारेबाजी की गयी व सीरिया पर हमले की योजना का विरोध किया गया. विमान बसु ने कहा कि अमेरिका साम्राज्यवाद को बढ़ावा दे रहा है. इसका विरोध नहीं किया गया, तो भविष्य में इसके गंभीर परिणाम होंगे. अफगानिस्तान, इराक पर हुए हमले के परिणाम से सभी वाकिफ हैं. ऐसे में सीरिया पर हमले की योजना सही नहीं है.
केंद्र व राज्य सरकार की आलोचना
नेताओं ने केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों का जमकर विरोध किया. उन्होंने आरोप लगाया कि संप्रग सरकार व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नेतृत्ववाली तृणमूल सरकार की नीतियों के कारण देश में साम्राज्यवाद को बढ़ावा मिल रहा है. बढ़ती मंहगाई, कानून–व्यवस्था की चरमराती स्थिति, खाद्य असुरक्षा समेत कई समस्याओं के लिए केंद्र सरकार की जन विरोधी नीति जिम्मेदार है. यही हाल बंगाल का भी है. अमीर और धनवान बनता जा रहा है व गरीबों की दरिद्रता बढ़ती जा रही है.
महंगाई पर लगाम लगाये सरकार
पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य व विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ सूर्यकांत मिश्र ने महंगाई के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथ लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि महंगाई का समाधान निकालने की ठोस पहल राज्य सरकार द्वारा नहीं की जा रही है. वे पेट्रोल व डीजल की कीमत बढ़ने को लेकर केंद्र सरकार पर भी बरसे
यातायात व्यवस्था प्रभावित
रैली जिन–जिन रास्तों से गुजरी, वहां यातायात व्यवस्था प्रभावित रही. हालांकि रविवार होने की वजह से काफी देर तक जाम की समस्या से लोगों को रूबरू नहीं होना पड़ा. पुलिस ने बताया कि रानी रासमणि एवेन्यू से निकाली गयी रैली महानगर के लेनिन सरणी, मौलाली मोड़, राजाबाजार मोड़ से होते हुए श्यामबाजार के देशबंधु पार्क अपराह्न करीब तीन बजे तक पहुंची. इन मार्गो से गुजरने वाले वाहनों की आवाजाही दूसरे मार्गो से करायी गयी.