कोलकाता : गाईघाटा के जलेश्वर बाजार इलाके में शनिवार रात कुछ अपराधियों ने एक तृणमूल कार्यकर्ता को पीट कर मार डाला. मृतक का नाम पंचानन सरकार (25) बताया गया है. आरोप है कि शनिवार रात कुछ लोगों ने लाठी–डंडे से पीट कर पंचानन को बुरी तरह जख्मी कर दिया.
गंभीर अवस्था में उसे बनगांव अस्पताल ले जाया गया, जहां रविवार तड़के अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. तृणमूल का कहना है कि गाईघाटा एक नंबर पंचायत इलाके में पहले तृणमूल का कब्जा था, इस बार पंचायत चुनाव में माकपा जीती है.
माकपा ने तृणमूल का इलाका दखल करने के लिए पंचानन को पीट कर मार डाला है. घटना के सिलसिले में गाईघाटा थाने में रविवार को छह माकपा समर्थकों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.