11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा में चक्रवात से भारी नुकसान

मालदा. मंगलवार की रात को अचानक आये चक्रवाती तूफान ने मालदा जिले के विभिन्न इलाकों में व्यापक कहर ढाया है. हालांकि नुकसान का अनुमान लगाने में अबतक जिला प्रशासन को कामयाबी नहीं मिली है. मिली जानकारी के अनुसार, जिले के पांचों ब्लॉकों में चक्रवाती तूफान से क्षति हुई. गाजोल, ओल्ड मालदा, चांचल एक व दो, […]

मालदा. मंगलवार की रात को अचानक आये चक्रवाती तूफान ने मालदा जिले के विभिन्न इलाकों में व्यापक कहर ढाया है. हालांकि नुकसान का अनुमान लगाने में अबतक जिला प्रशासन को कामयाबी नहीं मिली है. मिली जानकारी के अनुसार, जिले के पांचों ब्लॉकों में चक्रवाती तूफान से क्षति हुई. गाजोल, ओल्ड मालदा, चांचल एक व दो, हरिशचंद्रपुर एक व दो नंबर ब्लॉक प्रभावित हुए हैं. इंग्लिशबाजार के कुछ ग्रामीण इलाके भी प्रभावित हुए हैं.

ओल्ड मालदा ब्लॉक के औद्योगिक इलाका नारायणपुर में भी बड़े-बड़े औद्योगिक इकाईयों के टीन, एसबेस्टस की छत उड़ गयी. कई औद्योगिक कारखाने क्षतिग्रस्त हो गये. कल रात से विभिन्न इलाकों में बिजली नहीं है. जिस कारण पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. बुधवार शाम तक बिजली आपूर्ति व्यवस्था स्वाभाविक नहीं हुई है. जिला प्रशासन सूत्रों के अनुसार, जिले के छह ब्लॉकों में करीब छह हजार से ज्यादा घर नष्ट हो गये. ज्यादातर घरों की छतें उड़ गयीं.

कुछ जगहों में पूरा घर ही तबाह हो गया. कई गांव बिजली विहीन हो गये हैं. गाजोल के तृणमूल विधायक सुशील राय ने बताया कि उनके इलाके के 15 ग्राम पंचायत के कई गांव के घर टूट गये. इलाके में बिजली सेवा बाधित हो गयी है. जिला प्रशासन को प्राथमिक रूप से नुकसान की रिपोर्ट दी गयी है. ओल्ड मालदा ब्लॉक का छह ग्राम पंचायत इलाका भीषण रूप से प्रभावित हुआ है. फसलें नष्ट हो गयीं. सबसे ज्यादा नुकसान भाबुक ग्राम पंचायत इलाके को हुआ है. इलाके में आलू की खेती को नुकसान पहुंचा है. चांचल महकमा के एक नंबर ब्लॉक के 50 से ज्यादा कच्चे मकान ढह गये.प्रशासन के अधिकारी ज्यादातर दुर्गम जगहों में पहुंच नहीं पाये. मकई, बोरो धान, सब्जी व आम के फल को नुकसान पहुंचा है.

क्या कहते हैं डीएम
जिलाशासक शरद द्विवेदी ने बातया कि विभिन्न ब्लॉकों के बीडीओ को प्रभावित इलाकों में जाने के लिए कहा गया है. सिविल डिफेंस की रेस्क्यू टीम गांव में काम कर रही है. गरीब लोगों को जल्द मुआवजा देने के लिए काम किया जा रहा है. प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री भेजी गयी है. बिजली विभाग को भी जल्द बिजली सेवा सुचारू करने का निर्देश दिया गया है. पीड़ितों तक पेयजल व फास्ट फूड पहुंचाया जा रहा है. अतिरिक्त जिला शासक देवतोष मंडल ने बताया कि मालदा में बीएसएनएल सेवा ठप हो जाने के कारण ब्लॉक ऑफिस से रिपोर्ट प्राप्त करने में असुविधा हो रही है. उन्होंने कहा कि तूफान में जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें