Advertisement
वोट खरीदने का लगाया आरोप
वृद्धा को रुपये देकर विवाद में फंसे आबू हासेम खानचौधरी मालदा : पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार करने गये कांग्रेस सांसद आबू हासेम खान चौधरी (डालू) पर रुपये के बल पर वोट खरीदने की कोशिश करने का आरोप लगा है. मंगलवार को कांग्रेस सांसद आबू हासेम खान चौधरी इंग्लिशबाजार नगरपालिका के 20 नंबर […]
वृद्धा को रुपये देकर विवाद में फंसे आबू हासेम खानचौधरी
मालदा : पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार करने गये कांग्रेस सांसद आबू हासेम खान चौधरी (डालू) पर रुपये के बल पर वोट खरीदने की कोशिश करने का आरोप लगा है. मंगलवार को कांग्रेस सांसद आबू हासेम खान चौधरी इंग्लिशबाजार नगरपालिका के 20 नंबर वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी नवीन दास के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे थे. चुनाव प्रचार के दौरान वार्ड के कोठाबाड़ी इलाके में उन्होंने एक 80 वर्षीय वृद्धा को एक हजार रुपये का नोट दिया.
हालांकि उन्होंने रुपया सीधा वृद्धा के हाथों में नहीं दिया. उन्होंने पहले पार्टी के एक कार्यकर्ता को एक हजार का नोट अपनी जेब से निकाल कर दिया. बाद में उस कार्यकर्ता ने वृद्धा तक रुपये पहुंचाया. कांग्रेस सांसद के इस हरकत की खबर फैलते ही मालदा शहर में हड़कंप मच गया. मालदा जिला तृणमूल कांग्रेस ने घटना के खिलाफ चुनाव अधिकारी के पास शिकायत दर्ज करायी है.
उलटा तृणमूल को कहा भला-बुरा : इस संबंध में कांग्रेस सांसद आबू हासेम खान चौधरी से पूछे जाने पर उन्होंने इस प्रश्न को नजरअंदाज करते हुए कहा कि जो लोग उनके खिलाफ आरोप लगा रहे हैं वे पहले अपने गिरेबान में झांके. नगरपालिका चुनाव के नाम पर तृणमूल कांग्रेस आतंक व अशांति फैला रही है. प्रशासन का गलत इस्तेमाल कर चुनाव के निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर रही है. शिकायत किये जाने के बावजूद कोई फायदा नहीं हुआ. इंसाफ जनता ही करेगी.
कांग्रेसियों की सफाई: आज सुबह से ही कांग्रेस सांसद इंग्लिशबाजार नगरपालिका के विभिन्न वार्डो में जाकर चुनाव प्रचार किये. प्रचार के लिए वह सबसे पहले 20 नंबर वार्ड के कोठाबाड़ी इलाके में गये. उनके साथ वार्ड के कांग्रेस प्रत्याशी नवीन दास थे. इस दौरान वार्ड के एक वृद्धा को रुपये देने की तसवीर मीडिया के कैमरे ने कैद कर ली. पकड़े जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खूब सफाई दी.
इंग्लिशबाजार नगरपालिका के 20 नंबर वार्ड के उम्मीदवार नवीन दास ने बताया कि 80 वर्षीय वृद्धा काफी बीमार थी. इसलिए सांसद ने उनकी थोड़ी आर्थिक मदद की. इसके पीछे कोई वोट की राजनीति नहीं है. इलाके के लोग भी जानते हैं कि वृद्धा कितनी असहाय है. यह कोई गलत काम नहीं है और यह चुनावी निषेधाज्ञा में नहीं आता है.
कृष्णोंदु ने अन्याय करार दिया
दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस के इंग्लिशबाजार नगरपालिका के निवर्तमान चेयरमैन तथा मंत्री कृष्णोंदु चौधरी ने बताया कि चुनाव के दौरान रुपये वितरण करना गंभीर अन्याय है. यह कांग्रेस सांसद को पता होना चाहिए था. वह लगातार दो सालों से सांसद हैं. उन्हें इस तरह का काम शोभा नहीं देता. कांग्रेस अपनी हार सुनिश्चित जान कर वोट खरीद-फरोख्त की राजनीति में उतर गयी है. इसके खिलाफ जिला चुनाव अधिकारी के पास शिकायत दर्ज करायी गयी है.
जांच शुरू
जिला शासक शरद द्विवेदी ने बताया कि वह इस बारे में जानते हैं. उन्होंने म्यूनिसिपल रिटर्निग अफसर को कार्यवाही करने का निर्देश दिया है. जिला शासक के निर्देश के बाद सदर महकमा शासक नंदिनी सरस्वती ने सांसद आबू हासेम खान चौधरी को शोकॉज संबंधी पत्र भेज दिया है. 24 घंटे के अंदर जवाब देने के लिए कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement