11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संगीतालय ने दी संगीताचार्य को भावभीनी विदाई

कोलकाता. शास्त्रीय संगीत मर्मज्ञ, हवेली संगीत के विशेषज्ञ और विशिष्ट पखावज के रूप में भारत विख्यात पं.मदन मोहन शर्मा को माहेश्वरी संगीतालय ने भव्य समारोह में भावभीनी विदाई दी. 92 वर्षीय पंडित मदन मोहन शर्मा मथुरा के करहैला गांव के निवासी हैं. वे विगत 60 वर्षों से भी अधिक समय से माहेश्वरी संगीतालय में शास्त्रीय […]

कोलकाता. शास्त्रीय संगीत मर्मज्ञ, हवेली संगीत के विशेषज्ञ और विशिष्ट पखावज के रूप में भारत विख्यात पं.मदन मोहन शर्मा को माहेश्वरी संगीतालय ने भव्य समारोह में भावभीनी विदाई दी. 92 वर्षीय पंडित मदन मोहन शर्मा मथुरा के करहैला गांव के निवासी हैं. वे विगत 60 वर्षों से भी अधिक समय से माहेश्वरी संगीतालय में शास्त्रीय गायन व तबला वादन की शिक्षा देते रहे हंै. उन्होंने इच्छा जतायी थी कि वे अब अपने पैतृक स्थान में रहना चाहते हैं. माहेश्वरी भवन सभागार में आयोजित समारोह में विशिष्ट जनों की उपस्थिति में पंडितजी का अभिनंदन कर उन्हें विदाई दी गयी. उल्लेखनीय है कि पंडितजी स्थानीय बलदेव जी के मंदिर में कीर्तन सेवा करते रहे हैं. संगीतालय के पूर्व अध्यक्ष श्रीलाल लाहोटी ने शाल ओढ़ाकर, सदस्य गिरधर गोपाल हर्ष ने अंगवस्त्र व मुक्ताहार पहना कर, अध्यक्ष इंद्रकुमार डागा ने श्रीफल व सम्मान राशि समर्पित कर, उपाध्यक्ष सुशील कुमार सादानी ने स्मृति चिन्ह भेंटकर पंडितजी का अभिनंदन किया. इस अवसर पर संगीतालय के छात्र, सदस्य व समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें