Advertisement
तृणमूल पार्षद के भाई की मौत पर हावड़ा में हंगामा, आगजनी
हावड़ा : छह अप्रैल को शालीमार रेल यार्ड में हुई फायरिंग में जख्मी तृणमूल पार्षद विनय सिंह के छोटे भाई विनोद सिंह की मौत की खबर से बौखलाये समर्थकों ने शुक्रवार को जम कर तांडव मचाया. उन्होंने एक-एक करके 10 वाहनों को फूंक दिया. आग लगाने का तरीका भी अजीबो-गरीब था. पेट्रोल में पावरोटी डुबो […]
हावड़ा : छह अप्रैल को शालीमार रेल यार्ड में हुई फायरिंग में जख्मी तृणमूल पार्षद विनय सिंह के छोटे भाई विनोद सिंह की मौत की खबर से बौखलाये समर्थकों ने शुक्रवार को जम कर तांडव मचाया.
उन्होंने एक-एक करके 10 वाहनों को फूंक दिया. आग लगाने का तरीका भी अजीबो-गरीब था. पेट्रोल में पावरोटी डुबो कर उसमें आग लगायी गयी व उसे वाहनों पर फेंक दिया गया. इलाके में पहले से पुलिस की तैनाती थी, लेकिन वे बेअसर रहे. एक-एक घंटे के अंतराल में सात ट्रेलर व एक निजी वाहन को आग के हवाले कर दिया गया. खबर मिलते ही सिटी पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन गाड़ियों में आग लगाने का सिलसिला जारी रहा.
शुक्रवार सुबह अस्पताल प्रबंधन ने विनोद सिंह को मृत घोषित कर दिया. विनोद को कोलकाता स्थित एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था. आगजनी के आरोप में तीन को गिरफ्तार किया गया है.
इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी परितोष तिवारी है. उधर, मौत की खबर मिलते ही मंत्री अरूप राय, मेयर डॉ रथीन चक्रवर्ती, सांसद प्रसून बनर्जी, पार्षद शैलेश राय सहित तृणमूल के कई नेता मौके पर पहुंचे. रेल यार्ड में हुई गोलीबारी में पार्षद विनय सिंह का भांजा राजेश सिंह भी जख्मी हुआ था, लेकिन वह खतरे से बाहर है.
गोलीकांड मामले में छह आरोपियों के खिलाफ शालीमार जीआरपी में नामजदशिकायत दर्ज करायी गयी है.
रैफ उतारी गयी : गुरुवार रात से विनोद की हालत बिगड़ने लगी थी. शुक्रवार सुबह वार्ड नंबर 35 के लोगों को उनके मौत की खबर मिली. सुबह 10.30 बजे बौखलाये समर्थकों ने पहले पूर्व पार्षद व तृणमूल नेता प्रदीप तिवारी के कार्यालय के सामने खड़े एक निजी वाहन में आग लगा दी. आग बुझाने के लिए दमकल कर्मी पहुंचे ही थे कि आरकेटीसी (आरोपी पक्ष की कंपनी) के गोदाम में खड़े चार ट्रेलर फूंक दिये गये. स्थिति बेकाबू होते देख भारी संख्या में पुलिस व रैफ के जवानों को उतारा गया.
स्थिति कुछ नियंत्रित हुई थी कि दोपहर बाद शिवपुर श्मशान घाट के पास खड़े आरकेटीसी के एक और ट्रेलर में आग लगा दी गयी. यहां दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं व आग को काबू में किया. एक घंटे बाद शाम चार बजे अवनी मॉल के पास खड़े आरकेटीसी के एक और ट्रेलर को फूंक दिया गया. मॉल के सामने आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. टायर फटने की आवाज से इलाके के लोग दहशत में आ गये. दमकलकर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. यहां से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.
शाम को पहुंचा शव
शाम 5.30 विनोद सिंह का शव काजीपाड़ा मोड़ पहुंचा. यहां से शव को वन बिहारी बोस रोड स्थित आवास में लाया गया. हजारों की तादाद में लोगों की भीड़ जुटी. अंतिम संस्कार शिवपुर श्मशान घाट पर हुआ.
किसने क्या कहा :
परितोष तिवारी को पहले ही संगठन विरोधी गतिविधियों के लिए निकाल दिया गया है. डीवाइएफआइ से मुख्य आरोपी का कोई संपर्क नहीं है. सुगम बनर्जी, जिला सचिव, डीवाइएफआइ
तिवारी परिवार के 11 सदस्यों को लाइसेंसी रिवाल्वर दिये गये हैं. एक ही परिवार के इतने लोगों को यह कैसे मिला, इसकी जांच हो. अभी तक एक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है, यह शर्मनाक है.
शैलेश राय, तृणमूल पार्षद.
यह तृणमूल की गुटबाजी का नतीजा नहीं है. मुख्य आरोपी परितोष तिवारी डीवाइएफआइ का नेता है. छह आरोपी दूसरे राज्यों में भाग गये हैं, लेकिन वे जल्द गिरफ्तार होंगे.
अरूप राय, मंत्री
आरकेटीसी के वाहनों में आग किसने लगायी, इसकी जांच होनी चाहिए. आग उन्हीं वाहनों में लगायी गयी, जो खराब पड़ी थीं. पार्षद विनय सिंह के लोगों व तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों का यह काम नहीं है. एक साजिश के तहत आग लगायी गयी है. पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच करे.
राम प्रकाश राय, ब्लॉक महासचिव
चुनावी हथकंडा. कोलकाता नगर निगम चुनाव के एक दिन पूर्व किये कई लोक-लुभावन वायदे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement