भारत-बांग्लादेश सीमा के पास बीएसएफ की टुकड़ी को देख कर तस्कर अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकले. पर अपने पीछे 10 ऊंट छोड़ गये.
ये ऊंट राजस्थान से लाये गये थे, जिन्हें बांग्लादेश ले जाना था. बीएसएफ ने जब्त किये गये सभी ऊंट कस्टम के हवाले कर दिया. बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर ने 2013 में मात्र एक ऊंट पकड़ा था, पर इस वर्ष अभी तक बीएसएफ 17 ऊंट पकड़ चुकी है, जिनकी कीमत पांच लाख रुपये से अधिक है.