ये बातें तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सुब्रत बक्शी ने कॉलिन लेन व कलंगा बाजार मोड़ पर तृणमूल प्रत्याशी सुष्मिता भट्टाचार्य (चटर्जी) के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली हमारे देश की राजधानी है, लेकिन वहां के लोगों को पानी के लिए टैक्स देना पड़ता है, जबकि विश्व बैंक ने यह शर्त रखी थी कि वह उसी स्थिति में फंड देगा, जब पानी पर टैक्स लगाया जायेगा. मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया कि आप हमें कर्ज दे या नहीं दें, लेकिन पानी पर हमारी सरकार टैक्स नहीं लगायेगी.
बिना टैक्स लगाये राज्य सरकार ने जलापूर्ति व्यवस्था को सही किया. टेंगरा में जय हिंद के नाम से नया पानी टैंक का उद्घाटन कर लोगों को फिल्टर किया हुआ पानी दिया जा रहा है. कोलकाता में चारों ओर गंदगी का अंबार था, लेकिन अब नयी तकनीक का प्रयोग करते हुए हर वार्ड में कंपैक्टर मशीन लगायी गयी है, जिससे महानगर का चेहरा व माहौल ही बदल गया है. यहां बच्चों को खेलने व बुजुर्गो के बैठने के लिए जगह बनायी गयी है.
महानगर के सभी क्षेत्रों में फुटपाथ, बस्ती क्षेत्रों व गलियों में लाइट की व्यवस्था की गयी है. ममता बनर्जी के सपने को साकार करने में बोरो सात की चेयरपर्सन सुष्मिता भट्टाचार्य (चटर्जी) का भी पूरा योगदान रहा है.
वर्ष 2009 में वह एक वर्ष के लिए पार्षद बनी थीं, लेकिन एक वर्ष में ही अपने काम की वजह से सीएम की गुड लिस्ट में शामिल हो गयीं. वर्ष 2010 में 63 से चुनाव जीत कर पार्षद बनीं और मुख्यमंत्री ने उन्हें बोरो सात की चेयरपर्सन का दायित्व दिया, जिसे इन्होंने बखूबी निभाया और अपने काम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का दिल जीत लिया. इसलिए उन्होंने वार्ड 63 के लोगों से पुन: तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार सुष्मिता भट्टाचार्य को वोट देकर विजयी बनाने की अपील की. इस मौके पर विधायक मुजफ्फर खान, अतिया मुश्ताक, अब्दुल कय्यूम, अली जान, बाब्लू पाइन, अशोक वाजपेयी, राजा वारसी, मुन्ना वारसी व शेखू भाई सहित सैकड़ों स्थानीय लोग उपस्थित थे.