इस वक्त अमित व उनके परिवार के अन्य सदस्य घर पर ही मौजूद थे. इतनी रात को दरवाजा खोलने की मांग पर अमित को शक हुआ. उन्होंने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया. इसके बाद बदमाश घर के दरवाजे पर टूट पड़े. रॉड व भारी हथियार से दरवाजे पर वार करना शुरू कर दिया. भारी हथियारों के वार से कुछ ही देर में दरवाजा टूट गया और बदमाश घर में प्रवेश कर गये. घर में घुसने के बाद हमलावर अमित को खोजने लगे.
अमित भय से सीढ़ी के नीचे छिप गये थे. लेकिन हमलावरों की नजर उन पर पड़ गयी. अपराधियों ने अमित पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसके बाद सभी बदमाश फरार हो गये. हमले में अमित बुरी तरह लहूलुहान हो गये. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने व्यवसायी को मृत घोषित कर दिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना के पीछे व्यावसायिक रंजिश हो सकती है. हालांकि, जांच पूरी होने तक स्पष्ट कुछ भी कहना सही नहीं होगा. इधर, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है.