कोलकाता: स्वरूपनगर ब्लॉक बालती नित्यानंदकाटी पंचायत के प्रधान व उपप्रधान सहित सात वाम सदस्य तृणमूल में शामिल हो गये. पंचायत चुनाव में कुल 17 सीटों में से माकपा 11, भाकपा चार, कांग्रेस व तृणमूल ने एक-एक सीट जीती थी. 15 वाम सदस्यों के साथ वाम मोरचा के कब्जे में पंचायत चली गयी.
बाद में कांग्रेस के चुने हुए सदस्य तृणमूल में शामिल हो गये. विधायक वीणा मंडल की मौजूदगी में पंचायत प्रधान वाहिदा रहमान मंडल, उपप्रधान रेहाना बीबी सहित सात वाम सदस्य अपनी पार्टी छोड़ कर तृणमूल में शामिल हो गये. तृणमूल की अब नौ सीटें हो गयी हैं. लिहाजा पंचायत वाम मोरचा के हाथ से निकल गयी.