Advertisement
बनाया बंधक, जीप में तोड़फोड़
चुल्लू विक्रेताओं ने किया आबकारी विभाग की टीम पर हमला मालदा पुलिस ने चलाया छापामारी अभियान चुल्लू विक्रेताओं के साथ हमला करनेवाले ग्रामीण भी गांव से फरार मालदा : चुल्लू के ठेके को बंद कराने के दौरान चुल्लू विक्रेताओं ने जमकर तांडव मचाया और कार्रवाई करने आये आबकारी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों पर हमला […]
चुल्लू विक्रेताओं ने किया आबकारी विभाग की टीम पर हमला
मालदा
पुलिस ने चलाया छापामारी अभियान
चुल्लू विक्रेताओं के साथ हमला करनेवाले ग्रामीण भी गांव से फरार
मालदा : चुल्लू के ठेके को बंद कराने के दौरान चुल्लू विक्रेताओं ने जमकर तांडव मचाया और कार्रवाई करने आये आबकारी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों पर हमला बोल दिया. यह घटना गुरुवार रात को मालदा शहर से 25 किलोमीटर दूर गाजोल थाना के पंडुआ ग्राम पंचायत के अधीन गोविंदपुर गांव के बाउल मेला मैदान में घटी है.
आबकारी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी इस मैदान में काफी दिनों से चल रहे चुल्लू के कारोबार को बंद करने के लिए छापामारी करने आये थे. विक्रेताओं व ग्रामीणों ने न केवल इन पर हमला किया, बल्कि आबकारी विभाग के 16 अधिकारियों व कर्मचारियों को कई घंटों तक बंधक भी बना कर रखा. दो कर्मचारियों को उठाकर अज्ञात जगह ले जाया गया. बाद में पुलिस ने उन्हें मुक्त कराया. ग्रामीणों ने आबकारी विभाग की जीप में भी तोड़फोड़ की.
इस बीच, इस घटना को लेकर मालदा आबकारी विभाग के सहायक अधीक्षक एकलव्य चक्रवर्ती ने गोविंदपुर बाउल मेला कमेटी के खिलाफ गाजोल थाने में शिकायत दर्ज करायी है. इसकी भनक लगते ही चुल्लू विक्रेता व मेला कमेटी के सदस्य इलाके से भाग खड़े हुए. आरोपियों को पकड़ने के लिए गाजोल थाने की पुलिस ने गोविंदपुर गांव में तलाशी अभियान चलाया.
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक
मालदा के पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने कहा है कि आबकारी विभाग के टीम पर हमले की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी कार्रवाई शुरू कर दी. आबकारी टीम के सदस्यों को बचाकर निकाल लिया गया. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सुबह से ही छापेमारी की जा रही है. सभी लोग गांव छोड़कर भाग गये हैं. मेला कमेटी के सदस्य भी इलाके में नहीं हैं.
क्या है घटना
पुलिस सूत्रों ने बताया है कि गुरुवार की रात करीब आठ बजे गोविंदपुर गांव के बाउल मेला मैदान इलाके में चुल्लू के कारोबारियों के खिलाफ आबकारी विभाग के 16 अधिकारियों व कर्मचारियों ने अभियान चलाया. इन लोगों की कार्रवाई में दो लोगों को पकड़ा गया. इस दौरान 60 बोतल देशी तथा विदेशी शराब जब्त की गयी.
जब दो लोगों को आबकारी विभाग के कर्मचारी अपने साथ ले जा रहे थे, तभी काफी संख्या में ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया. उनके साथ मारपीट की गयी और उनकी बोलेरो गाड़ी को निशाना बनाया गया. सभी को ग्रामीण खींचते हुए गांव ले गये. इसी बीच, एक कर्मचारी ने मौका पाते मोबाइल से इस बात की सूचना गाजोल थाना को दी. भारी संख्या में पुलिस बल के पहुंचने के बाद इन लोगों को ग्रामीणों के चंगुल से निकाला जा सका. पुलिस के सामने भी ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. बड़ी मुश्किल से उन लोगों पर काबू पाना संभव हो सका.
क्या कहते हैं सहायक अधीक्षक
आबकारी विभाग के सहायक अधीक्षक एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा है कि पंडुआ ग्राम पंचायत के गोविंदपुर गांव में बाउल मेला की शुरूआत हुई है. गुरुवार से मेले के आयोजन के शुरू से ही यहां चुल्लू कारोबारियों ने अपना अड्डा जमा लिया है. ये लोग पहले से ही चुल्लू बेच रहे थे.
मेला शुरू होने के बाद से मैदान में ही शराब की बिक्री शुरू कर दी गयी. चुल्लू पीकर मौत होने की आशंका को देखते हुए आबकारी विभाग की टीम ने यहां छापेमारी की. इस कार्रवाई के दौरान चुल्लू विक्रेताओं व ग्रामीणों ने हमला किया. ईंट और पत्थर से वाहन में तोड़फोड़ की गयी. मेला कमेटी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement