Advertisement
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आयोग की बैठक आज
राज्य के पुलिस महानिदेशक, कोलकाता पुलिस आयुक्त समेत कई अधिकारी रहेंगे मौजूद कोलकाता : निकाय चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), कोलकाता पुलिस आयुक्त (सीपी) समेत अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ राज्य चुनाव आयोग की बैठक शनिवार को होगी. इस बात की जानकारी राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त […]
राज्य के पुलिस महानिदेशक, कोलकाता पुलिस आयुक्त समेत कई अधिकारी रहेंगे मौजूद
कोलकाता : निकाय चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), कोलकाता पुलिस आयुक्त (सीपी) समेत अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ राज्य चुनाव आयोग की बैठक शनिवार को होगी. इस बात की जानकारी राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त सुशांत रंजन उपाध्याय ने दी. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती नहीं है. ऐसे में निकाय चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी राज्य पुलिस व प्रशासन पर होगी. चुनाव को लेकर राज्य और कोलकाता पुलिस के संयुक्त रूप से कार्य किये जाने की बात है.
एक परिसर में एक ही बूथ होने पर वहां सुरक्षा के लिए एक सब-इंस्पेक्टर, एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर, दो सशस्त्र गार्ड और दो कांस्टेबलों की तैनाती होगी. एक परिसर में यदि 14 बूथ होंगे तो सुरक्षा के लिए कम से कम एक इंस्पेक्टर, सात सब-इंस्पेक्टर, सात असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर, चार सशस्त्र गार्ड और 14 कांस्टेबलों की तैनाती होगी.
उपाध्याय ने कहा कि मतदान के दौरान एसएमएस आधारित संवाद व वीडियोग्राफी की व्यवस्था होगी. चुनाव के लिए सात विशेष ऑब्जर्वर मौजूद रहेंगे. इनमें तीन कोलकाता के लिए और चार अन्य जिलों में तैनात रहेंगे. निकाय चुनाव में नोटा के प्रश्न पर आयुक्त ने कहा कि निकाय चुनाव में नोटा लाने के लिए चुनाव संबंधित कानून में परिवर्तन करना होगा. यह आयोग के हाथ में नहीं है. अत: इस बार के निकाय चुनाव में भी नोटा की व्यवस्था नहीं होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement