13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार की हो लापरवाही तो कौन करे कार्रवाई

कोलकाता : शुक्रवार को स्ट्रैंड रोड स्थित न्यू सेक्रेटेरियेट बिल्डिंग की सातवीं मंजिल में लगी आग ने फिर एक बार सरकारी इमारतों में अग्निशमन व्यवस्था में अनदेखी होने की पोल खोल दी. यहां आग बुझाने वाले दमकल विभाग के एक कर्मी ने बताया कि शुरुआत में जब इमारत के अंदर वे घुसे तो अंदर लगी […]

कोलकाता : शुक्रवार को स्ट्रैंड रोड स्थित न्यू सेक्रेटेरियेट बिल्डिंग की सातवीं मंजिल में लगी आग ने फिर एक बार सरकारी इमारतों में अग्निशमन व्यवस्था में अनदेखी होने की पोल खोल दी. यहां आग बुझाने वाले दमकल विभाग के एक कर्मी ने बताया कि शुरुआत में जब इमारत के अंदर वे घुसे तो अंदर लगी पाइप की मदद से पानी फेंकने की कोशिश की गयी, लेकिन अंदर लगी पाइप सिर्फ देखने के लिए मौजूद थी.
पाइप के अंदर से पानी तो निकला लेकिन जाम होने के कारण रुक-रुक कर पानी आ रहा था. बिल्डिंग में मौजूद अग्निशमन व्यवस्था से उन्हें कोई खास मदद नहीं मिली. इसी इमारत में काम करनेवाले तन्मय घोष बताते हैं कि इस बिल्डिंग में कई दफ्तर तो ऐसे हैं, जहां एसी होने के कारण खिड़कियां बंद पड़ी हैं. अब वह जाम हो चुकी है, अधिकतर खिड़कियां खुलती ही नहीं है, ऐसी स्थिति में आपात स्थिति में भी कमरे से धुआं निकलने के लिए खिड़की खोल नहीं पाते.
इमारत में मौजूद वीआइपी व साधारण लिफ्ट के पास से गुजरे बिजली के तार भी जहां-तहां लटक रहे हैं. ऐसी स्थिति में हर समय आग लगने का खतरा बना रहता है. एक अन्य इमारत राइटर्स बिल्डिंग में तो समय-समय पर आग लगने की खबरें आती रहती हैं. इसमें कई बार आग बड़ी होती है, तो कभी छोटी. इन घटनाओं के बावजूद सरकार की तरफ से इन इमारतों की देखरेख पर ध्यान नहीं दिया जाता.
लालबाजार के एआरएस विभाग की टीम कर रही जांच
घटनास्थल पर पहुंचे लालबाजार के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि यह आग दुर्घटनावश लगी है या किसी की साजिश है, इसकी जांच के लिए लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) विभाग के चार कर्मियों की एक टीम बनायी गयी है, जो मामले की जांच करेगी. एआरएस के असिस्टेंट कमिश्नर की देखरेख में पूरा जांच होगा. इसमें किसी के दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई होगी. स्ट्रैंड रोड को सुबह 10.30 बजे से चार घंटे तक पूरी तरह से बंद कर दिया गया था.
ऐसी हालत में दक्षिण कोलकाता से स्ट्रैंड रोड के रास्ते हावड़ा जाने वाली गाड़ियों को दूसरे रास्ते पर मोड़ दिया गया. इसके कारण उन सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. महात्मा गांधी रोड, सेंट्रल एवेन्यु, वैलिंग्टन व एसएन बनर्जी रोड के अलावा सियालदह ब्रिज में दिनभर लोग बसों में जाम में फंसे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें