12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ाबाजार : व्यापारी से एक लाख छीन कर भाग रहा युवक गिरफ्तार

कोलकाता. थाने के पास एक व्यापारी से एक लाख रुपये छीन कर भाग रहे युवक को बड़ाबाजार थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम सागर मल्लिक है. घटना बड़ाबाजार थाने के पास सोमवार शाम को घटी. पुलिस ने बताया कि बड़ाबाजार थाने के पास से विनोद सिंह नामक एक व्यापारी बैग […]

कोलकाता. थाने के पास एक व्यापारी से एक लाख रुपये छीन कर भाग रहे युवक को बड़ाबाजार थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम सागर मल्लिक है.

घटना बड़ाबाजार थाने के पास सोमवार शाम को घटी. पुलिस ने बताया कि बड़ाबाजार थाने के पास से विनोद सिंह नामक एक व्यापारी बैग में एक लाख रुपये लेकर जा रहा था. थाना पार करने के बाद वह महात्मा गांधी रोड क्रॉसिंग में सड़क पार होने के लिए खड़ा था. अचानक एक युवक पीछे से आया और उसके हाथ से रुपये से भरा बैग छीन कर भाग निकला. तुरंत व्यापारी ने शोर मचाना शुरू किया.

इसी समय पास में ड्यूटी कर रहे एक सर्जेट ने पीछा कर युवक को दबोच लिया. उसके पास से एक लाख रुपये से भरा बैग पुलिस ने जब्त किया है. पीड़ित व्यापारी विनोद सिंह की शिकायत पर पुलिस ने सागर मल्लिक को गिरफ्तार किया है. थाने के पास व्यापारी से रुपये छीन कर भागने की घटना के बाद से इलाके के लोग खुद की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें