घटना बड़ाबाजार थाने के पास सोमवार शाम को घटी. पुलिस ने बताया कि बड़ाबाजार थाने के पास से विनोद सिंह नामक एक व्यापारी बैग में एक लाख रुपये लेकर जा रहा था. थाना पार करने के बाद वह महात्मा गांधी रोड क्रॉसिंग में सड़क पार होने के लिए खड़ा था. अचानक एक युवक पीछे से आया और उसके हाथ से रुपये से भरा बैग छीन कर भाग निकला. तुरंत व्यापारी ने शोर मचाना शुरू किया.
इसी समय पास में ड्यूटी कर रहे एक सर्जेट ने पीछा कर युवक को दबोच लिया. उसके पास से एक लाख रुपये से भरा बैग पुलिस ने जब्त किया है. पीड़ित व्यापारी विनोद सिंह की शिकायत पर पुलिस ने सागर मल्लिक को गिरफ्तार किया है. थाने के पास व्यापारी से रुपये छीन कर भागने की घटना के बाद से इलाके के लोग खुद की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.