तभी विश्वजीत मंडल (40) उसे बहला-फुसला कर अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. उस समय विश्वजीत की पत्नी व पुत्र घर पर नहीं थे. बच्ची ने इस घटना के बारे में पड़ोस की एक वृद्धा को बताया. वृद्धा ने गांववालों को बताया. घटना के बाद से विश्वजीत अपने परिवार संग फरार है. उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है.
Advertisement
चाकदह में बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी फरार
कल्याणी. चाकदह थाना क्षेत्र के चिनिलि गांव में छह साल की एक बच्ची से दुष्कर्म कर आरोपी फरार हो गया. देउली पंचायत इलाके के चिनिलि गांव में पीड़िता का पिता, अपनी मां, पत्नी व दो बेटियों के साथ रहता है. छोटी बेटी सोमवार को गांव के ही चंद्र भद्र के यहां टय़ूशन पढ़ने जा रही […]
कल्याणी. चाकदह थाना क्षेत्र के चिनिलि गांव में छह साल की एक बच्ची से दुष्कर्म कर आरोपी फरार हो गया. देउली पंचायत इलाके के चिनिलि गांव में पीड़िता का पिता, अपनी मां, पत्नी व दो बेटियों के साथ रहता है. छोटी बेटी सोमवार को गांव के ही चंद्र भद्र के यहां टय़ूशन पढ़ने जा रही थी.
मिट्टी से दब कर एक की मौत
कल्याणी. मंगलवार को कल्याणी थाना क्षेत्र के गयेशपुर में सीएमडीए द्वारा गहरी ड्रेन की खुदाई चल रही थी. योगायोग क्लब के पास अचानक मिट्टी गिरने लगी. गड्ढे में चार लोग दब गये. स्थानीय लोगों ने उन्हें निकाला, लेकिन उनमें से शेख नामक एक युवक की मौत हो गयी. वह मुर्शिदाबाद से यहां ठेका श्रमिक का काम करने आया था. वहां काम बंद है.
गुम हुईं उत्तर-पुस्तिकाएं
कल्याणी. मंगलवार को धुबुलिया थाना क्षेत्र के धुबुलिया बाजार में एक शिक्षिका की लापरवाही से उसके पास से माध्यमिक की 90 उत्तर पुस्तिकाएं खो गयीं. जानकारी के अनुसार स्थानीय बेलपुकुर माध्यमिक स्कूल की शिक्षिका शिउली सिकदर स्कूल से उत्तर पुस्तिकाएं लेकर घर लौट रही थी. बाजार के रास्ते लौटते समय उसने वहां लगे सेल में साड़ियां खरीदने में व्यस्त हो गयी. वह पैकेट रखकर साड़ियां देखने लगी. तभी कोई पैकेट लेकर चंपत हो गया. धुबुलिया थाने की पुलिस घटना की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement