यह संदेह भी पैदा करता है. लेकिन हालात एक वार्ड के दिखाये जा रहे हैं जबकि चुनाव 2190 वार्ड में हो रहे हैं. एक वार्ड का चित्र समूचे राज्य का नहीं है. श्री चटर्जी ने बताया कि केंद्र के भूमि बिल के खिलाफ तृणमूल अध्यक्ष ममता बनर्जी सड़क पर उतरेंगी. मौलाली से गांधी मूर्ति तक एक जुलूस निकाला जायेगा. इसका नेतृत्व ममता बनर्जी करेंगी. जुलूस में शामिल तृणमूल नेता व कार्यकर्ता मुंह पर काला कपड़ा लगा कर विरोध जतायेंगे. जमीन बिल को काला कानून बताते हुए तृणमूल की ओर से इस बिल को वापस लेने की मांग की गयी है.
Advertisement
सीबीआइ की चिट्ठी पर कानूनविदों से सलाह लेगी तृणमूल कांग्रेस
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि पार्टी के आय-व्यय का हिसाब मांगने वाली सीबीआइ की चिट्ठी पर वह कानूनविदों की सलाह के बाद जवाब देगी. पार्टी के राज्य महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि उन लोगों से भी पूछताछ की जानी चाहिए जिन्होंने सारधा से पैसे लेकर विज्ञापन छापे थे. वह मौजूदा स्थिति […]
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि पार्टी के आय-व्यय का हिसाब मांगने वाली सीबीआइ की चिट्ठी पर वह कानूनविदों की सलाह के बाद जवाब देगी. पार्टी के राज्य महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि उन लोगों से भी पूछताछ की जानी चाहिए जिन्होंने सारधा से पैसे लेकर विज्ञापन छापे थे. वह मौजूदा स्थिति से चिंतित नहीं हैं. वह विपरीत परिस्थितियों का मुकाबला करना जानते हैं.
श्री चटर्जी ने कहा कि कुछ स्थानों पर अशांति फैलाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन लोकतांत्रिक अधिकारों की बहाली के लिए प्रशासन को जरूरत पड़ने पर उचित कदम उठाने के लिए कहा जायेगा. बेलघरिया की जिस घटना का उल्लेख किया जा रहा है वहां घायल होने पर भी नेताओं को मीडिया से बातचीत करते हुए देखा जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement