11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलग-अलग घटनाओं में पांच की मौत

हल्दिया. अस्वाभाविक हालात में पांच लोगों की मौत हो गयी. सोमवार को रास्ता पार करते वक्त बाइक के धक्के से एक साइकिल सवार की मौत हुई. छह नंबर राष्ट्रीय राजमांर्ग पर कोलाघाट थानांतर्गत पानशिला की यह घटना है. मृतक का नाम विश्वनाथ साई(55) है. उनका घर कोलाघाट के माधवपुर में है. सुबह 10 बजे बीमार […]

हल्दिया. अस्वाभाविक हालात में पांच लोगों की मौत हो गयी. सोमवार को रास्ता पार करते वक्त बाइक के धक्के से एक साइकिल सवार की मौत हुई. छह नंबर राष्ट्रीय राजमांर्ग पर कोलाघाट थानांतर्गत पानशिला की यह घटना है. मृतक का नाम विश्वनाथ साई(55) है. उनका घर कोलाघाट के माधवपुर में है. सुबह 10 बजे बीमार पत्नी के लिए दवा लेकर वह घर लौट रहे थे. हादसे के बाद उन्हें नर्सिंगहोम ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गयी. दूसरी ओर पारिवारिक विवाद को केंद्र कर उमा मिश्र (36) नामक महिला ने आत्महत्या कर ली. कोलाघाट के बाड़मिटिगरी गांव की रहनेवाली उमा मिश्र ने रविवार को जहर खा लिया था. उन्हें तमलुक जिला अस्पताल में भरती कराया गया था. वहीं उन्होंने दम तोड़ दिया. इधर नंदकुमार के टालीभाटा इलाके के 41 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोस्त की बाइक पर सवार होकर जा रहे युवक अनिक माइती (36) की बाइक से गिर कर मौत हो गयी. इधर नंदकुमार के सदलपुर इलाके में नियति दोलुई (18) नामक युवती की जल कर मौत हो गयी. 15 दिन पहले जलने पर उसे तमलुक जिला अस्पताल में भरती कराया गया था. रविवार शाम को उसकी मौत हो गयी. उसके पिता गणेश जाना की शिकायत के आधार पर उसके पति गणेश दलुई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दूसरी ओर रविवार रात को मैना इलााके के सुदामपुर गांव की रहने वाली एक वृद्धा गिरीबाला बर्मन (75) ने आत्महत्या कर ली. सोमवार सुबह उनका शव पेड़ से लटकता पाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें