13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध कनेक्शन: खेत में हो रहे काम का जायजा ले रहे थे दोनों, बिजली के झटके से तीन की मौत

कोलकाता: अवैध तरीके से खेत पर से गये चोरी के बिजली की तार टूट जाने से उसकी चपेट में आने से पति-पत्नी की जान चली गयी. मृतकों के नाम दिलीप मालिक (50) और अपर्णा मालिक (45) है. घटना इएमबाइपास के चौभागा के निकट स्थित एक खेत में रविवार सुबह घटी. दोनों अपने खेत मजदूर अलास्का […]

कोलकाता: अवैध तरीके से खेत पर से गये चोरी के बिजली की तार टूट जाने से उसकी चपेट में आने से पति-पत्नी की जान चली गयी. मृतकों के नाम दिलीप मालिक (50) और अपर्णा मालिक (45) है. घटना इएमबाइपास के चौभागा के निकट स्थित एक खेत में रविवार सुबह घटी. दोनों अपने खेत मजदूर अलास्का विश्वास की मदद के लिए आगे बढ़े थे.

इस दौरान दोनों उसकी चपेट में आ गये. दोनों चौभागा के पास स्कूल रोड के रहने वाले थे. इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने तकरीबन दो घंटे तक बासंती रोड के पास शव को रोक कर प्रदर्शन किया. खबर पाकर आनंदपुर थाने की पुलिस के साथ प्रगति मैदान थाने की पुलिस भारी संख्या में वहां पहुंच कर हालात को सामान्य किया.

कैसे गयी दोनों की जान
आनंदपुर थाने की पुलिस को दिलीप मालिक के बेटे सौमित्र कुमार मालिक ने बताया कि उनके पिता एक ग्रामीण बैंक में कार्यरत थे. चौभागा व इंटाली में उनका घर है. रविवार सुबह चौभागा में स्थित अपने खेत की देख-रेख के लिए वह पत्नी अपर्णा के साथ घर से निकले थे. कुछ ही देर में उसे अन्य खेत मजदूरों से मां-पिता के मौत की खबर मिली. वहां आ कर पता चला कि दोनों अपने खेत में खड़े होकर उसकी खेत मजदूर अलास्का विश्वास के साथ बात कर रहे थे. इसी बीच ऊपर से गयी बिजली की तार टूट कर उस पर आ गिरी. उसे बचाने में उनके पिता दिलीप की वहां मौत हो गयी. इधर अपनी आंखों के सामने पति की जान जाते देख मां अपर्णा मदद के लिए पहुंची और वह भी बिजली के चपेट में आ गयी और घटनास्थल पर ही उसने भी दम तोड़ दिया. इधर अलास्का को चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया. वहां उसका इलाज चल रहा है.
शव को घेर कर दो घंटे तक प्रदर्शन
घटना के बाद गुस्साए इलाके के लोग दोनों के शव को घेर कर प्रदर्शन करने लगे. इसके बाद बासंती राष्ट्रीय राजमार्ग का अवरोध कर दिया. लोगों का आरोप था कि पुलिस की मदद से आसपास के इलाके में रबड़, चमड़ा कारखाना और सीसा का कारखाना दर्मा के शेड में अवैध तरीके से चलाया जा रहा है. इलाके से गये बिजली के हाइवोल्टेज तार से ये लोग करेंट चुरा कर अपना धंधा चला रहे है. खेतों के पास से गये तार आंधी पानी में टूट जाती है, इसके कारण आये दिन काम करने के दौरान इलाके के लोग बिजली के स्पर्श से झटका खाते रहते है. लोगों को समझा कर पुलिस ने इलाके से अवरोध हटा कर हालात को स्वाभाविक किया.
बिजली के झटके से व्यक्ति की मौत
नहाने के दौरान साबुन लगाते समय फिडर बॉक्स में हाथ चले जाने से बिजली के झटके से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त किशोर यादव (55) के तौर पर हुई है. वह बिहार के नालंदा का रहने वाला था. घटना तालतल्ला इलाके में रविवार सुबह घटी थी. पुलिस ने बताया कि 76 नंबर तालतल्ला इलाके में एक व्यक्ति सड़क किनारे फुटपाथ पर बने नल के पास साबुन लगा कर नहा रहा था. इसी दौरान अचानक वह किसी तरह बिजली के स्पर्श में आ गया. जिसके कारण एनआरएस अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. तालतल्ला थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें