– गुंडों व ऑडियो सीसीटीवी कैमरों के जरिये महिलाओं को परेशान करने का आरोप
– मनचलों ने पकड़ा हाथ
– तो युवती ने उठायी चप्पल
– लड़की का साहस देख भागे बदमाश
कोलकाता : विरोध करने से अपराध पर अंकुश लगता है व सहने से और बढ़ता है. इस बात को एक युवती ने रविवार को साबित किया. सड़क पर खड़े होकर छेड़खानी कर रहे तीन मनचलों का जब एक युवती ने साहस दिखाते हुए डट कर सामना किया तो वह डर के मारे भाग खड़े हुए.
युवती के मुताबिक पाटुली के नेताजी नगर इलाके से शनिवार रात वह गुजर रही थी, तभी रास्ते पर खड़े तीन लड़के उससे उपशब्द कहने लगे. लड़की ने उनसे अपनी जुबान पर लगाम देने की बात कही, तो वे भड़क गये. उनमें से एक युवक ने उसका हाथ पकड़ लिया और छेड़खानी करने लगे. उसके जबाव में युवती ने शोर मचाते हुए अपने पैर से चप्पल निकाल कर हाथों में ले ली. शोर शराबा देख कर एक स्थानीय दुकानदार युवती की मदद के लिए पहुंचा.
ये सब देख तीनों बदमाश वहां से भाग गये. दुकानदार के साथ पाटुली थाने पहुंच कर पीड़िता ने इसकी शिकायत दर्ज करायी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक दुकानदार ने बताया कि जिन तीन युवकों ने ऐसा किया उनमें से एक स्कूली छात्र था. उसके स्कूल की पहचान भी वह कर देगा.
दुकानदार के इस बयान के आधार पर सोमवार को आरोपी छात्र के उसके स्कूल जाकर पुलिस उसका पहचान करने की कोशिश करेगी. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस ने कहा : छेड़खानी की घटनाओं को चुपचाप न सह कर पुलिस को खबर करनी चाहिए, ताकि मनचलों पर कार्रवाई की जा सके. इससे दूसरों को सबक मिलेगा.