पानागढ़ : वीरभूम जिले के खयराशोल थाना पुलिस का घेराव कर तृणमूल नेताओं व कर्मियों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की. गौरतलब है कि खयराशोल ब्लॉक के सह सभापति अशोक घोष की हत्या हाल के दिनों में हुयी थी.
इस घटना में ब्लॉक सभापति अशोक मुखर्जी समेत 12 तृणमूल कर्मियों के खिलाफ हत्या का अभियोग दायर हुआ था. अभी तक पुलिस ने महज 4 को ही गिरफ्तार किया है जबकि मुख्य आरोपी अशोक मुखर्जी व अन्य फरार है.