कोलकाता. बंगाल में आलू की पैदावार मांग से काफी अधिक हुई है, लेकिन आलू की फसल अच्छी होने के बावजूद यहां के किसान आत्महत्या कर रहे हैं. अधिक आलू की पैदावार होना, उनके लिए मुसीबत बन गयी है. आलू के खरीदार नहीं मिलने के कारण किसान खुदकुशी कर रहे हैं और इस पूरी प्रक्रिया में राज्य सरकार की भूमिका उदासीन रही है. ये बातें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहीं. उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा की ओर से उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को पत्र लिख कर किसानों की समस्या दूर करने की मांग की थी. इसके बाद अरुण जेटली ने आश्वासन देते हुए कहा कि केंद्र सरकार नाबार्ड के माध्यम से किसानों से आलू खरीदने को तैयार है, लेकिन इसके लिए राज्य सरकार को उनके पास आवेदन करना होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आलू के निर्यात पर से रोक हटा दी है. यूपी व पंजाब में भी आलू की फसल अच्छी हुई है और वहां भी किसानों की ऐसी ही हालत थी, लेकिन वहां की सरकार ने अन्य राज्यों के साथ विदेशों में आलू निर्यात की मंजूरी दे दी है. लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार ने ऐसा नहीं किया है, जिसका खामियाजा यहां के किसानों को भुगतना पड़ रहा है.
Advertisement
किसानों का आलू खरीदने को तैयार है केंद्र
कोलकाता. बंगाल में आलू की पैदावार मांग से काफी अधिक हुई है, लेकिन आलू की फसल अच्छी होने के बावजूद यहां के किसान आत्महत्या कर रहे हैं. अधिक आलू की पैदावार होना, उनके लिए मुसीबत बन गयी है. आलू के खरीदार नहीं मिलने के कारण किसान खुदकुशी कर रहे हैं और इस पूरी प्रक्रिया में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement