12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों के विरोध के तरीके की जांच करेगी कमेटी

कोलकाता. यादवपुर विश्वविद्यालयों में छात्र आंदोलन कोई नयी बात नहीं है, पर पिछले दिनों एक आंदोलन के दौरान छात्रों द्वारा अपनी मांगों को सैनिटरी नैपकिन पर लिखने की घटना ने एक नया विवाद जन्म दे दिया है. छात्रों के विरोेध प्रदर्शन के इस तरीके पर चारों ओर से अंगुलियां उठ रही हैं. पिछले 27 मार्च […]

कोलकाता. यादवपुर विश्वविद्यालयों में छात्र आंदोलन कोई नयी बात नहीं है, पर पिछले दिनों एक आंदोलन के दौरान छात्रों द्वारा अपनी मांगों को सैनिटरी नैपकिन पर लिखने की घटना ने एक नया विवाद जन्म दे दिया है. छात्रों के विरोेध प्रदर्शन के इस तरीके पर चारों ओर से अंगुलियां उठ रही हैं. पिछले 27 मार्च को यादवपुर विश्वविद्यालाय के छात्र महिलाओं पर हो रहे अत्याचार व दुष्कर्म की घटनाओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने अपने हाथों में सैनिटरी नैपकिन उठा रखा था. जिन पर विभिन्न नारे व विरोध संदेश लिखे हुए थे. छात्रों के विरोध प्रदर्शन के इस तरीके की जांच के लिए यादवपुर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने तीन सदस्यीय एक कमेटी का गठन किया है. यादवपुर विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि कमेटी का गठन हो चुका है और कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर प्रबंधन कदम उठायेगा. गौरतलब है कि भारत में किसी शिक्षण संस्थान में इस प्रकार का विरोध-प्रदर्शन नया नहीं है. इससे पहले दिल्ली के जामिया मिलिया इसलामिया विश्वविद्यालय में इस तरह का विरोध प्रदर्शन हो चुका है. जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें