Advertisement
सरकारी बीसी राय मेमोरियल अस्पताल में 16 शिशुओं की मौत
कोलकाता : सरकारी बीसी राय मेमोरियल अस्पताल में पिछले छह दिन में कम से कम 16 नवजात शिशुओं की मौत हो चुकी है. बाल चिकित्सा पर राज्य स्वास्थ्य विभाग के विशेष कार्य बल के अध्यक्ष त्रिदिव बनर्जी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में तीन शिशुओं की मृत्यु हो गयी. इस तरह से पिछले छह […]
कोलकाता : सरकारी बीसी राय मेमोरियल अस्पताल में पिछले छह दिन में कम से कम 16 नवजात शिशुओं की मौत हो चुकी है. बाल चिकित्सा पर राज्य स्वास्थ्य विभाग के विशेष कार्य बल के अध्यक्ष त्रिदिव बनर्जी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में तीन शिशुओं की मृत्यु हो गयी.
इस तरह से पिछले छह दिनों में कुल 16 मौतें हुई हैं. उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से बीमार इन बच्चों को नाजुक हालत में अस्पताल लाया गया था, इसलिए डॉक्टर उनकी जान बचाने के लिए विशेष कुछ नहीं कर पाये.
मालदा के अस्पताल में छह शिशुओं की मौत : उधर, मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ‘कम वजन व कुपोषण’ की समस्या के साथ जन्मे छह शिशुओं की मौत हो गयी. उनमें से पांच नवजात थे. मालदा अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक सह उप प्राचार्य डॉ एमए राशिद ने शुक्रवार को कहा कि कल से पांच नवजात शिशुओं समेत छह शिशुओं की मौत हुई है.
श्री राशिद ने कहा कि अधिकतर शिशु जन्म के समय ही कम वजन के थे और कुपोषण का शिकार थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement