कोलकाता. यूनानी चिकित्सा के प्रति लोगों को जागरूक करने के मकसद से महानगर में एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन व कार्यशाला होगा, जिसका आयोजन ऑल इंडिया यूनानी तिब्बती कांग्रेस (पश्चिम बंगाल) करेगा. संस्था के अध्यक्ष नरीन पांडेय ने बताया कि यह सम्मेलन 21 और 22 मार्च को होगा. महानगर के इंडियन साइंस कांग्रेस एसोसिएशन हॉल में होने वाले इस राष्ट्रीय सम्मेलन व कार्यशाला में देश भर से लगभग 500 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. सम्मेलन में राज्य के दमकल मंत्री जावेद अहमद खान, आयुष विभाग के संसदीय सचिव डॉ निर्मल माझी समेत कई गणमान्य हिस्सा लेंगे. श्री पांडेय ने बताया कि एक समय था, जब लोगों का इलाज केवल आयुर्वेद या यूनानी दवाओं से किया जाता था. प्राकृतिक जड़ी-बूटियों से होने वाले इलाज के इस तरीके के प्रति अब लोगों में रुचि कम हो गयी है. हालांकि यूनानी पद्धति काफी सफल रही है और ऐलोपैथी व होमियोपैथी की तरह इस चिकित्सा पद्धति में सभी रोगों का इलाज किया जाता है, पर जागरूकता की कमी के कारण लोग हमारी ओर रुख नहीं करते हैं. इस सम्मेलन के आयोजन का मकसद लोगों को यूनानी या आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के प्रति जागरूक करना है. राज्य में फिलहाल 5500 यूनानी चिकित्सक हैं. एक यूनानी मेडिकल कॉलेज भी है, जो सरकारी उदासीनता के कारण बेहद खराब दौर से गुजर रहा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
यूनानी चिकित्सा पर महानगर में होगा राष्ट्रीय सम्मेलन
कोलकाता. यूनानी चिकित्सा के प्रति लोगों को जागरूक करने के मकसद से महानगर में एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन व कार्यशाला होगा, जिसका आयोजन ऑल इंडिया यूनानी तिब्बती कांग्रेस (पश्चिम बंगाल) करेगा. संस्था के अध्यक्ष नरीन पांडेय ने बताया कि यह सम्मेलन 21 और 22 मार्च को होगा. महानगर के इंडियन साइंस कांग्रेस एसोसिएशन हॉल में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement