कोलकाता. नदिया जिले के रानाघाट स्थित एक कॉन्वेंट स्कूल में वृद्धा नन के साथ सामूहिक दुष्कर्म के विरोध व आलू किसानों की समस्या के समाधान की मांग पर गुरुवार को वाम मोरचा की ओर से राज्य के प्रत्येक जिलों में विरोध प्रदर्शन किया गया. दुष्कर्म कांड की निंदा करते हुए राज्य में वाम मोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने आरोप लगाया कि बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. उन पर होनेवाले आपराधिक मामलों पर अंकुश लगा पाने में राज्य सरकार व प्रशासन नाकाम है. नन दुष्कर्म कांड की जांच सीबीआइ से कराने के मुद्दे पर बसु ने कहा कि यह तो होना ही था. दुष्कर्म कांड के दोषियों को गिरफ्तार कर पाने में पुलिस नाकाम रही है. वाम मोरचा दुष्कर्म कांड के दोषियों की गिरफ्तारी व सजा की मांग करता है. इधर आलू किसानों की समस्या को लेकर राज्य सरकार के उदासीन रवैये का आरोप लगाते हुए बसु ने कहा कि आलू किसानों की आत्महत्या के मामलों को लेकर तृणमूल सरकार के मंत्रियों द्वारा विवादास्पद बयानबाजी की जा रही है. समस्या के समाधान के बजाय लोगों को भ्रमित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आलू किसानों को उनकी उपज की उचित कीमत नहीं मिल पा रही है. यदि उपज का उचित मूल्य उन्हें प्राप्त नहीं होगा तो वे क्या करेंगे? राज्य सरकार द्वारा किसानों से प्रति आठ रुपये की दर से आलू खरीदे जाने की मांग करते हुए बसु ने आलू किसानों की समस्या के जल्द समाधान की मांग की है.
BREAKING NEWS
Advertisement
राज्यभर में वाम मोरचा की ओर से विरोध प्रदर्शन
कोलकाता. नदिया जिले के रानाघाट स्थित एक कॉन्वेंट स्कूल में वृद्धा नन के साथ सामूहिक दुष्कर्म के विरोध व आलू किसानों की समस्या के समाधान की मांग पर गुरुवार को वाम मोरचा की ओर से राज्य के प्रत्येक जिलों में विरोध प्रदर्शन किया गया. दुष्कर्म कांड की निंदा करते हुए राज्य में वाम मोरचा के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement