वह सूर्य सेन रोड स्थित अपने घर में अकेले रहती हैं. उन्होंने उनके साथ संपर्क तक नहीं रखा है. अर्पिता चौधरी ने कहा कि वह कुछ करना चाहती हैं, इसलिए उन्होंने तृणमूल में शामिल होने का फैसला किया है. राजनीति करने के लिए तृणमूल का चयन क्यों किया, इस बारे में पूछे जाने पर श्रीमती चौधरी ने कहा कि वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बेहद प्रभावित हैं और वह लोगों के लिए कुछ रचनात्मक कार्य करना चाहती हैं.
उन्होंने बताया कि वह तृणमूल के वरिष्ठ नेताओं के साथ संपर्क में हैं और उम्मीद है कि नगरपालिका चुनाव से पहले उन्हें पार्टी में शामिल कर लिया जायेगा. तृणमूल के कुछ नेताओं ने बताया कि अर्पिता चौधरी को एक सप्ताह के अंदर न केवल दल में शामिल कर लिया जायेगा, बल्कि उन्हें नगरपालिका चुनाव में तृणमूल का टिकट भी दिया जायेगा. इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करने के लिए अधीर चौधरी उपलब्ध नहीं हो पाये, पर प्रदेश कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि पार्टी के अंदर कुछ दिनों से ऐसा होने का आभास होने लगा था.