कोलकाता. पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित मंगलवार को महानगर पहुंचे. बुधवार को उनका मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने का कार्यक्रम है, जहां वह पश्चिम बंगाल और पाकिस्तान में चार प्रांतों के बीच संबंधों को बढ़ाने के उपायों पर चर्चा करेंगे. पाकिस्तान के भारत स्थित उच्चायोग की ओर से जारी एक वक्तव्य में यह कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान लोकतांत्रिक गणराज्य और संघ हैं, जहां संघात्मक इकाइयांें (राज्यों) की सभी स्तरों और सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को प्रोत्साहन देने में महत्वपूर्ण भूमिका है. वक्तव्य में कहा गया है कि अब्दुल बासित की कोलकाता यात्रा का मकसद द्विपक्षीय अवसरों को तलाशना और पारस्परिक समझ को बढ़ाना है. वक्तव्य में कहा गया है कि पाकिस्तान भारत के साथ पारस्परिक हितों और संप्रभु समानता के आधार पर सामान्य संबंधों को विकसित करने को उत्सुक है. यह जरूरी है कि हम अपने सभी विवादों और मुद्दों का बातचीत के जरिये समाधान करें. श्री बासित यहां तीन दिन की यात्रा पर हैं, जिस दौरान वह मौलाना अबुल कलाम आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ एशियन स्टडीज के छात्रों को भी संबोधित करेंगे. उनका कोलकाता प्रेस क्लब द्वारा आयोजित अनौपचारिक रात्रिभोज में भी हिस्सा लेने की योजना है.
BREAKING NEWS
Advertisement
आज ममता से मिलेंगे पाकिस्तानी उच्चायुक्त
कोलकाता. पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित मंगलवार को महानगर पहुंचे. बुधवार को उनका मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने का कार्यक्रम है, जहां वह पश्चिम बंगाल और पाकिस्तान में चार प्रांतों के बीच संबंधों को बढ़ाने के उपायों पर चर्चा करेंगे. पाकिस्तान के भारत स्थित उच्चायोग की ओर से जारी एक वक्तव्य में यह कहा गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement