रविवार को होगी सर्वदलीय बैठककोलकाता. कोलकाता नगर निगम व 92 नगरपालिकाओं में होनेवाले चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल सरकार राज्य पुलिस व कोलकाता पुलिस पर सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा सौंपना चाहती है. शुक्रवार को राज्य चुनाव आयोग के कार्यालय में राज्य के गृह सचिव बासुदेव बनर्जी ने आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में राज्य के गृह सचिव ने चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पेश रिपोर्ट में बताया है कि पश्चिम बंगाल सरकार इन नगरपालिकाओं में चुनाव कराने के लिए सक्षम है, इसलिए इस चुनाव के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों की आवश्यकता नहीं है. राज्य पुलिस व कोलकाता पुलिस से ही नगरपालिका चुनाव कराया जायेगा. लेकिन अगर चुनाव कराने के लिए राज्य व कोलकाता पुलिस की संख्या कम पड़ती है तो केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को भी तैनात किया जा सकता है. इस बैठक में राज्य सरकार की ओर से डीजी जीएमपी रेड्डी व कोलकाता पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ भी बैठक में उपस्थित थे. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने 18 अप्रैल को कोलकाता नगर निगम व 25 अप्रैल को बाकी 92 नगरपालिकाओं में चुनाव कराने की घोषणा की है, जिसके लिए अधिसूचना अगले कुछ दिनों में प्रकाशित की जायेगी. राज्य सरकार द्वारा पेश किये गये प्रस्ताव पर अभी राज्य चुनाव आयोग ने कुछ नहीं कहा है. आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को इस विषय पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलायी गयी है, इस बैठक में अन्य पार्टियों की भी राय ली जायेगी. सभी पार्टियों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद ही आयोग कोई फैसला करेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
राज्य पुलिस से ही नगरपालिका चुनाव कराना चाहती है सरकार
रविवार को होगी सर्वदलीय बैठककोलकाता. कोलकाता नगर निगम व 92 नगरपालिकाओं में होनेवाले चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल सरकार राज्य पुलिस व कोलकाता पुलिस पर सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा सौंपना चाहती है. शुक्रवार को राज्य चुनाव आयोग के कार्यालय में राज्य के गृह सचिव बासुदेव बनर्जी ने आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement