कोलकाता : तृणमूल में हाशिये पर चल रहे राज्यसभा सांसद मुकुल राय ने भाजपा व माकपा नेताओं से अपनी मुलाकात को जायज ठहराया है. संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि बतौर सांसद वह किसी भी पार्टी के सांसद के साथ मुलाकात कर सकते हैं. इसमें नियमों के खिलाफ कुछ भी नहीं है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अरुण जेटली या फिर सीताराम येचुरी से मुलाकात की बाबत उन्होंने संवाददाताओं से यह कहा. उनका कहना था कि वह भी तृणमूल के ही सांसद हैं. तृणमूल से हटने की संभावनाओं पर पूछे जाने पर उनका कहना था कि बंगाल में कहावत है कि ‘मौसी की मूंछ आने पर उसे मौसा कहा जाता है.’ लिहाजा पहले से ही कुछ सोच लेना या अंदाजा लगा लेना गलत होगा. वह अभी भी तकनीकी रूप से ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के ही सदस्य हैं.
उल्लेखनीय है कि मुकुल राय का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह प्रधानमंत्री से गुप्त बैठक की बात को स्वीकार करते नजर आते हैं.