13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एबीपी आनंद और नेल्सन के चुनाव पूर्व सर्वेक्षण का नतीजा, तृणमूल को फिर भारी बहुमत

कोलकाता : एबीपी आनंद और नेल्सन के ओपिनियन पोल में दावा किया गया है कि प्रस्तावित कोलकाता नगर निगम के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को फिर से भारी बहुमत मिलेगा. ओपिनियन पोल के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस को 101, वाममोरचा को 25, भाजपा को 8 और कांग्रेस को सात सीटें मिल सकती हैं. तृणमूल कांग्रेस को […]

कोलकाता : एबीपी आनंद और नेल्सन के ओपिनियन पोल में दावा किया गया है कि प्रस्तावित कोलकाता नगर निगम के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को फिर से भारी बहुमत मिलेगा. ओपिनियन पोल के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस को 101, वाममोरचा को 25, भाजपा को 8 और कांग्रेस को सात सीटें मिल सकती हैं. तृणमूल कांग्रेस को 43 फीसदी, वाम मोरचा को 28 फीसदी, भाजपा को 15 फीसदी तथा कांग्रेस को नौ प्रतिशत मत मिलने की संभावना जतायी गयी है. जबकि अन्य को पांच फीसदी मत मिलने की उम्मीद है.

यह ओपिनियन पोल (चुनाव पूर्व सर्वेक्षण) 28 फरवरी से चार मार्च के बीच कराया गया था. बांग्ला न्यूज चैनल एबीपी आनंद का कहना है कि ओपिनियन पोल करने के समय न तो उम्मीदवारों की सूची घोषित हुई थी और न ही चुनाव प्रचार जोर पकड़ा है. गौरतलब है कि 2010 के कोलकाता नगर निगम के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को 49 फीसदी मत के साथ 95 सीट, वाम मोरचा को 37 फीसदी मत के साथ 33 सीटें, भाजपा को चार फीसदी वोटों के साथ तीन सीट तथा कांग्रेस को नौ फीसदी मत के साथ 10 सीटें मिली थीं.

2015 के निगम चुनाव के ओपिनियन पोल में तृणमूल की सीटों की संख्या 95 से बढ़ कर 101 होने की संभावना है, जबकि मत फीसदी 49 फीसदी से घट कर 43 फीसदी होने की बात कही गयी है. वाम मोरचा के सीटों की संख्या 33 से घट कर 25 होगी, जबकि मत फीसदी 37 से घट कर 28 हो जायेगी. भाजपा की सीटों की संख्या तीन से बढ़ कर 8 होने की संभावना है. मतों का प्रतिशत चार फीसदी से बढ़ कर 15 फीसदी होने का अनुमान है. 2005 के निगम चुनाव में तृणमूल को 25 फीसदी मत के साथ 42 सीट, वाम मोरचा को 52 फीसदी मत के साथ 75 सीट, भाजपा को दो फीसदी वोट के साथ 3 सीट तता कांग्रेस को 19 फीसदी मत के साथ 21 सीटें मिली थीं.

बदल सकती है स्थिति

कोलकाता नगर निगम का चुनाव 18 अप्रैल को होने की संभावना है. अभी तक कई प्रमुख दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. इस चुनाव में कई अच्छे उम्मीदवारों को टिकट मिलने की संभावना है. अच्छे उम्मीदवार इस ओपिनियन पोल के नतीजे में बदलाव ला सकते हैं. राज्य में 92 नगरपालिकाओं का चुनाव भी 25 अप्रैल को प्रस्तावित है. राज्य चुनाव आयोग ने अब तक अधिसूचना जारी नहीं किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें