13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवाजी पांजा पर लगाम कसने की तैयारी

कोलकाता. दिल्ली में धोखाधड़ी के एक मामले में राज्य के मुख्यमंत्री के करीबी माने जाने वाले आरोपी व्यापारी शिवाजी पांजा की जमानत याचिका खारिज करने व उसे गिरफ्तार करने के अदालत के निर्देश के बाद कोलकाता पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने की कवायद शुरू कर दी है. इस मामले में लालबाजार में संयुक्त पुलिस आयुक्त […]

कोलकाता. दिल्ली में धोखाधड़ी के एक मामले में राज्य के मुख्यमंत्री के करीबी माने जाने वाले आरोपी व्यापारी शिवाजी पांजा की जमानत याचिका खारिज करने व उसे गिरफ्तार करने के अदालत के निर्देश के बाद कोलकाता पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने की कवायद शुरू कर दी है. इस मामले में लालबाजार में संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि कोर्ट के निर्देश की कॉपी कोलकाता पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ को बुधवार को प्राप्त हुई है. शिवाजी पांजा चारू मार्केट इलाके का रहने वाला है. अदालत के निर्देश की कॉपी को चारू मार्केट थाने में भेज दिया गया है. अदालत ने उसकी गिरफ्तारी को लेकर जो निर्देश दिया है, उस पर पुलिस कार्य करेगी. ज्ञात हो कि दिल्ली में एक धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने एयरपोर्ट से शिवाजी पांजा को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसे अदालत ने जमानत पर रिहा कर दिया था. जमानत की अवधि खत्म होने के बाद दिल्ली पुलिस के आवेदन पर अदालत ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर कोलकाता पुलिस आयुक्त को उसे अविलंब गिरफ्तार करने का निर्देश दे दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें